आज मैं आपको बताने जा रहे हैं कि LPG Gas Subsidy Check Kaise Kare, भारत सरकार ने 14 Kg LPG सिलेंडर उपयोगकर्ता को गैस सब्सिडी का पैसा उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में सीधे दे रही है, ये पैसा आपके बैंक अकाउंट में कुछ दिनों के बाद आ ही जाता होगा।
हालांकि आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हें ये पता नहीं है कि Gas Subsidy का पैसा उनके खाता में आ रहा है या नहीं। और अगर पैसा आ भी रहा है तो किस अकाउंट में आ रहा है, कैसे पता करें।
इसके साथ, कई लोगों की सब्सिडी छूट चुकी होती है, जबकि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं होती कि एलपीजी गैस सब्सिडी कैसे चेक करे, ऐसे में आप गैस सब्सिडी को Online अपने मोबाइल से ही घर बैठे चेक कर सकते हैं।
- Gas Cylinder Online Booking कैसे करें ?
- LPG का Full Form क्या है ?
- ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे ?
- vi ka data kaise check kare
Online Gas Subsidy Check Kaise Kare
Gas Subsidy के पैसे देखने के लिए आप बैंक का भी सहारा ले सकते हैं, वहाँ आपको Entry Book में Update करके दे देगा जिससे कि आपका Lpg Gas Subsidy आ रहा है, या नहीं उसकी जानकारी आपको मिल जायेगी।
STEP 1. सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट को अपने मोबाइल में ओपन करना हैं।
STEP 2. अब आप जिस कंपनी का गैस सिलेंडर का उपयोग करते हैं, उस फोटो पर क्लिक करें। ( जैसे – Indiance, HP, Bharat etc.)
STEP 3. यहां पर कई सारे ऑप्शन आएंगे, वहां पर आपको Give your feedback online पर क्लिक करें।
STEP 4. अब अपको Blank Box में Gas Subsidy टाइप करके Proceed पर क्लिक कर देना हैं।
STEP 5. अब आपको नीचे की तरफ LPG पर क्लिक कीजिए।
STEP 6. अब आपको Subsidy Related (PAHAL) पर क्लिक करके नीचे Subsidy not received पर क्लिक करना है।
STEP 7. अब आपके सामने दो ऑप्शन है Subsidy details निकालने के, पहला Registered Mobile Number और दूसरा Lpg id.
(अब आपको उन दोनों मे से किसी को भी सिलेक्ट करके Subsidy Details निकाल सकते हैं)
STEP 8. मोबाइल नंबर में आप अपना Registered Mobile Number डालकर Submit पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने मे पूरी Subsidy details निकलकर आ गया होगा, इसमें जब जब Subsidy आया होगा पूरा डिटेल्स देखने को मिल जाएगा।
तो कुछ इस प्रकार से आप किसी ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक का सकते है, चाहे वो Indane, HP, Bharat कोई भी कंपनी का हो आप आसानी से ऊपर बताये गए स्टेप की मदद से Indane, HP, Bharatgas Subsidy Online Check कर सकते है, यदि आपको चेक करने में कोई दिक्कत आ रही है, तो कमेंट में जरुर बताये ।
सब्सिडी नहीं मिलने पर शिकायत कैसे करें ?
आपके सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है तब आप इसकी ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।
इसके लिए mylpg.in पर जाकर Give your feedback online पर जाकर शिकायत लिख सकते हैं।
इसके अलावा, 18002333555 के टोलफ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे आशा है कि आपको अपने Gas Subsidy Check Kaise Kare सीख चुके होंगे, साथ ही सब्सिडी नहीं मिलने पर शिकायत करने की नंबर भी मिल गई है, जिसकी मदद से आप शिकायत कर पाएंगे, साथ ही इसे शेयर करना ना भूलें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़े :