Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Airtel DND Service Activate Kaise Kare

क्या आप भी मोबाइल पर आने वाले फालतू कॉल और एसएमएस से परेशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, क्योंकि यहाँ हम बताने वाले है Airtel Sim में DND Service Activate करके कैसे स्पैम कॉल्स और मैसेज को बंद करते है।

airtel dnd activate

काम करते समय कई बार आपके नंबर पर कॉल आता है, जिसको उठाने के बाद पता चलता है की यह तो मार्केटिंग कॉल था, इससे हमलोग Disturb हो जाते है।

कई बार तो ऐसा भी हो जाता है की किसी कंपनी की ओर से या थर्ड पार्टी की ओर से हमे विज्ञापन भरे कॉल या मैसेज आते है, और हमारे द्वारा गलत बटन दब जाने के कारण Balance भी कट जाता है।

ऐसे में हम यही सोचते है की कैसे हम इस Unwanted Call और SMS को कैसे रोका जा सकता है? तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें क्योंकि यहाँ अनवांटेड टेलीमार्केटिंग कॉल और एसएमएस को रोकने की पूरी जानकारी बताये है।

Airtel DND Service Activate कैसे करें ?

Do not disturb एक उपयोगी सर्विस है जिससे आप अपने नंबर पर आने वाले सभी प्रकार के अनचाहे कॉल और मैसेज को रोक सकते है।

यहाँ हम आपको दो तरीके बताने जा रहे है, आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी तरीका का उपयोग कर सकते है।

  1. Online Airtel Website की मदद से
  2. SMS या Call के जरिए

बस आपको बताये गए Steps को ध्यान से फॉलो करना है, जिससे आप एयरटेल डीएनडी सेवा को चालू कर पाएंगे।

Online Airtel DND Activation कैसे करें ?

Step 1. सबसे पहले Airtel की Do not disturb पेज पर विजिट करें

अब आपके सामने Popup window open होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है।

Step 2. यहाँ अपना एयरटेल नंबर दर्ज करके Get one time password (OTP) पर क्लिक करें

register for dnd airtel

जिसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसको डालकर Validate बटन पर क्लिक करना है।

Step 3. उसके बाद Stop All पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है

start airtel dnd

अब आपके सामने में एक पेज ओपन होगा, जिसमें बताया जायेगा की आपका एयरटेल डू नॉट डिस्टर्ब सेवा के लिए रजिस्टर कर लिया गया है।

जो लगभग 7 दिनों के अन्दर चालू हो जायेगा, और उसके बाद आपके नंबर पर आने वाले सभी अनचाहे कॉल्स और एसएमएस बंद हो जायेंगे।

इस तरह से आप ऑनलाइन डू नॉट डिस्टर्ब सर्विस चालू कर सकते है, लेकिन यदि आप बिना इन्टरनेट के इसे Activation करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

SMS या Call के जरिए डीएनडी सेवा एक्टिवेट कैसे करें ?

  1. SMS: 1909 नंबर पर START 0 लिखकर Send करना है, जिसके बाद आपके नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब सेवा चालू हो जायेगा।
  2. Call: 1909 पर कॉल करना है और बताएं गए निर्देश का पालन करके आप अपने एयरटेल नंबर पर डी.एन.डी. सर्विस को शुरू कर सकते है।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लगभग 7 दिनों के अंदर आपके मोबाइल नंबर पर यह सेवा चालू कर दी जाएगी।

इसके अलावा आप Airtel Thanks App की मदद से भी DND को चालू कर सकते है, जिसके लिए आपको फ़ोन में एयरटेल थैंक्स एप्प को इनस्टॉल करके एयरटेल नंबर डालकर लॉग इन कर लेना है।

उसके बाद वहां आपको सेटिंग्स में डीएनडी मिल जायेगा, जिसमें जाकर आप अपने हिसाब से डू नॉट डिस्टर्ब सेवा को चालू कर पाएंगे।

Conclusion

मुझे आशा है की आप ऊपर बताये गए Steps की मदद से Airtel DND Service Activation कर चुके होंगे, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment