Bihar Caste Certificate Online Apply कैसे करें

यदि आप बिहार राज्य से आते है और आप जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई करना चाहते है तो यह आर्टिकल Bihar caste certificate online apply आपके लिए ही है।

यहाँ मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की घर बैठे ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करते है? और इसके लिए हमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी।

Bihar Caste Certificate Online Apply

हालाँकि उससे पहले चलिए जानते है की जाति प्रमाण पत्र क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है।

जाति प्रमाणपत्र क्या है इसकी आवश्यकता क्यों होती है?

किसी व्यक्ति विशेष के जाति के बारें में जानकारी के लिए सरकार द्वारा एक दस्तावेज़ जारी किया जाता है, जिसमें वह व्यक्ति किस जाति समुदाय से आते है वो उल्लेखित रहता है।

इसकी आवश्यकता अधिकतर निम्न जगहों पर हो सकती है।

  • सरकारी नौकरी में आरक्षण के लिए.
  • स्कूल और कॉलेज में नामांकन शुल्क में छूट के लिए.
  • सरकारी योजनओं का लाभ उठाने के लिए.
  • सरकारी नौकरी में आयु सीमा छूट के लिए.
  • आवदेन शुल्क में छूट के लिए.
  • इत्यादि.

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट

ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र अप्लाई के लिए मुख्यतः इन दस्तावेज़ का होना जरुरी है। यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आधार कार्ड कैसे निकाले? इस आर्टिकल को पढ़ें।

  1. आधार कार्ड
  2. फ़ोटो
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी

Bihar caste certificate online apply कैसे करें

अब आप Servicesplus वेबसाइट की मदद से आसानी से घर बैठे बिहार जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

सिर्फ आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है, और पास में ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट को रखना है।

Step 1. सबसे पहले आपको Services Plus Bihar Website को खोलना है।

Step 2. उसके बाद ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत लोक सेवाएँ, सामान्य प्रशासन विभाग, जन्म प्रमाण-पत्र निर्गमन पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको वहां तीन विकल्प मिलेगा, जिसके स्तर पर बनाना चाहते है उस पर क्लिक करें।

  • राजस्व अधिकारी स्तर पर.
  • अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर.
  • जिला पदाधिकारी स्तर पर.
RTPS Bihar caste certificate online apply
RTPS Bihar caste certificate online apply

Step 4. उसके बाद आपको आवेदक का विवरण में भरना है, जिसमें आपको निम्न चीजें देना होगा।

  • लिंग
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी
  • राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड
  • वार्ड नंबर
  • ग्राम पंचायत नाम
  • ग्राम का नाम
  • डाक घर का नाम
  • थाना का नाम
  • पिन कोड
  • आवेदक का फ़ोटो

आधार नंबर नहीं डालना है, नहीं तो ओटीपी माँगा जायेगा.

Step 5. उसके बाद अन्य (Other) शीर्षक में पेशा, वर्ग, जाति और उपजाति सलेक्ट कर लेना है।

Step 6. अब फॉर्म-V स्वयं शपथ-पत्र को टिक कर देना है।

Step 7. जिसके बाद आपको Word verification के लिए दिए गए Number को निचे Box में Type करना है, और निचे Proceed पर क्लिक कर देना है।

Step 8. उसके बाद Attach Annexure पर क्लिक करके Document में Aadhaar Card सेलेक्ट करके Aadhaar Card Photo Upload करके Save Annexure कर देना है।

Step 9. अब Submit पर क्लिक करना है, उसके बाद उस पेज का आप Screenshot ले ले या निचे Export to PDF पर क्लिक करके Caste Certificate Receiving को Save कर लें।

इस तरह से आपका जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन अप्लाई हो गया है, इस पर अंकित सेवा प्रदान करने की प्रस्तावित तिथि तक आपका Bihar caste certificate बन जायेगा।

जिसको आप Servicesplus Bihar की वेबसाइट की मदद से ही डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

मुझे आशा है की आप ऊपर बताये गए जानकारी की मदद से बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर चुके होंगे,

यदि आपको Bihar caste certificate online apply करने में कोई दिक्कत आती है, तो कमेंट में जरुर बताएं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment