Hello दोस्तों क्या आप Instagram Photo और Video को Download करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि आज मैं यहां instagram se photo video kaise download kare उसकी पूरी जानकारी साझा करने जा रहे हैं।
आज कल Instagram यूजर की संख्या दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है, और अक्सर Instagram का उपयोग हमलोग Photo और Video Share करने के लिए करते हैं,
क्योंकि Instagram में बहुत सारे Filters सब मौजूद होते हैं जिससे आपके Images को और भी आकर्षक बनाता है।
ऐसे में हमलोग Instagram Use करते रहते समय कुछ Photo या Video पसंद आ जाता है जिसे हमलोग Download करना चाहते हैं,
लेकिन हमे पता नहीं होता है कि इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कैसे करें, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, नीचे हमने उसकी सम्पूर्ण जानकरी दी है।
- Unique Instagram Names for Boys and Girls
- How to download Instagram reels video?
- Whatsapp DP Set Kaise Kare (Without Cropping)
Instagram Se Photo Download Kaise Kare
इन्स्ताग्राम में किसी भी image या Video Download करने की कोई option नहीं दी गई है जिसके कारण हमलोग डाउनलोड नहीं कर पाते हैं,
हालांकि Instagram image और Video Download करने के लिए Third party App की जरूरत होगी, जो नीचे steps में बताया हुआ है।
यदि आप लैपटॉप या कंप्यूटर में Instagram Photo या Video को Download करना चाहते है, तो निचे हमने बताया है, कुछ स्टेप जिसकी मदद से आप आसानी से इंस्टाग्राम फोटो और विडियो डाउनलोड कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप जिस भी फोटो या विडियो को डाउनलोड करना चाहते है, उस पोस्ट का Link Copy करे।
- उसके बाद Instagram Photo Downloader Website को खोलें, और Copy Link को वहां Paste करके Search पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने में वो फोटो आ जायेगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते थे, सिर्फ आपको फोटो के निचे Download पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Ctrl+S दबाकर उस इमेज को सेव कर ले।
तो कुछ इस प्रकार से हम Instagram Photo डाउनलोड करने वाली साईट की मदद से आसानी से किसी भी फोटो को डाउनलोड कर सकते है.
Instagram Se Video Download Kaise Kare
यदि आपको इन्स्ताग्राम पर कोई विडियो पसंद आ जाता है या वो आपके लिए उपयोगी विडियो है और आप उस विडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है तो निचे हम आपको बताने वाले है How to download instagram video in Hindi.
Step 1. सबसे पहले आपको उस Instagram Post Video का Link को Copy कर लेना है।
Step 2. उसके बाद इस वेबसाइट को ओपन करना है और वहां आपको उस Instagram Video का Link Paste कर देना है।
Step 3. अब आपको Download बटन पर टैप कर देना है, जिसके बाद उस विडियो को डाउनलोड करने का लिंक मिल जायेगा।
उसके बाद आप उस लिंक पर क्लिक करके आप किसी भी Instagram Video को Mobile और PC दोनों में बहुत आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
हलाकि इस साईट को आप अपने मोबाइल में भी अपना सकते है, अब चलिए देखते है, Mobile में Instagram Photo & Video Download कैसे करे ?
Mobile से Instagram Photo & Video Download कैसे करें ?
- सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से Insta Downloader App को अपने फोन में Install कर लेना हैं।
- उसके बाद उस Application को Open करना है और Right Side में Instagram icon पर क्लिक करना है।
- अब आपको किसी जिस भी फोटो या वीडियो को Download करना है उसके three dots पर क्लिक करके उस पोस्ट की Link को कॉपी कर लेना है।
- अब आपको नीचे एक Download का एक Pop up आएगा जिस पर क्लिक करना है।
- कुछ देर के बाद आपको वो फोटो या Video आपके फोन में Download हो चुका होगा, जिसे आप अपने Instagram पर Re post भी कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर बताये गये माध्यम से आसानी से सिख चुके होंगे की Instagram Se Photo and Video Download kaise kare.
यदि आपको ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें, ताकि उसे भी पता चल सके की इंस्टाग्राम फोटो और विडियो कैसे डाउनलोड करते है।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे जरुर पढ़ें: