Jio अपने Customers को Free में Caller Tune Set करने का Offer देता है, लेकिन अगर आप इस जिओ कॉलर ट्यून को अपने Reliance jio number से हटाना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से Jio caller tune Deactivate कर सकते है।
अक्सर एक ही प्रकार के caller tune बार – बार सुनने से हर कोई बोर हो जाता है, ऐसे में आप Caller tune change या उसको Deactivate करना ही पसंद करेंगे।
हालाँकि बहुत से लोगों को ये भी जानकारी नहीं है की Jio Users को free caller tune service दे रहा है जिसका नाम JioTunes है, इसे आसानी से आप बिना किसी Charges के बिलकुल फ्री में 30 दिनों के लिए activate कर सकते है।
साथ ही जब चाहे तब जिओ कॉलर ट्यून हटा भी सकते है, इससे पहले आप JioSaavn से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं पोस्ट को पढ़ सकते है।
तो बिना देर किये चलिए विस्तार से जानते है की आखिर जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें ?
जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए
Jio Phone से Caller Tune को Remove या Deactivate करने के लिए बहुत से आसान तरीके मौजूद है,
जिसमें से निचे हम आपको 3 तरीक Step-by-step बताने जा रहे है, तो इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
1. MyJio App की मदद से
यदि आप Jio Phone या Android Phone से Jio caller tune हटाना चाहते है, तो MyJio App की मदद से कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे हम बताने वाले है।
1. सबसे पहले MyJio App को Open करना है।
2. उसके बाद JioTunes पर Click करना है।
3. अब आपको Your current JioTune पर Click करना है।
4. उसके बाद आपको Deactivate पर Click करना है।
5. फिर आपको Confirmation के लिए Yes पर Click कर देना है।
इस तरह से आप माय जिओ एप्प की मदद से अपने Jio Number से Caller Tune कैसे हटाये वो सिख चुके होंगे बाकि के 2 अन्य तरीके जानने के लिए आगे पढ़ें।
2. SMS के द्वारा
यदि आप Jio Phone से Jio Caller Tune को हटाना चाहते है वो भी SMS के माध्यम से तो उसके लिए आप निचे बताये गए Steps को फॉलो करें।
1. अपने फ़ोन के Message Box में 155223 इस नंबर पर STOP लिखकर SMS भेजना है,
2. जिसके बाद आपको Deactivate वाला विकल्प चुने के Send कर देना है।
जिसके बाद आपके फ़ोन पर JioTunes Deactivate Confirmation का SMS आ जायेगा, उसके बाद आपके नंबर से वो ट्यून हट जायेगा।
3. IVR के द्वारा
अगर आप ऊपर के दो विकल्प को नहीं अपनाना चाहते है तो इस विकल्प को चलिए जानते है, की IVR (Interactive Voice Response) के द्वारा JioTune Remove कैसे करें।
1. सबसे पहले आपको 155223 नंबर को Dial करना है।
2. जिसके बाद आपको JioTunes Service deactivate वाला विकल्प को चुनना है।
ऐसा करने के कुछ देर बाद आपके नंबर पर जिओ ट्यून डीएक्टिवेशन का मेसेज प्राप्त हो जायेगा।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Jio Caller Tune Deactivate (Remove) करने की 3 तरीको को सिख लिया होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: