Aadhar Card कैसे निकाले?

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की मोबाइल से Aadhar card kaise nikale या Download करें उसके 3 तरीके बताने जा रहे है, जिससे आधार कार्ड कैसे निकाले सीख सकते है।

जिसकी मदद से आप अपना या किसी दुसरे का आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे।

हमलोग जानते ही है की आज आधार कार्ड कितना इम्पोर्टेन्ट हो चूका है, किसी भी चीज में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहला डॉक्यूमेंट आधार कार्ड ही माँगा जाता है।

चाहे आप पैन कार्ड बनवाए या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस सभी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है, हालाँकि इसके अलावा भी कई सारे डॉक्यूमेंट लगते है, लेकिन उनमे आधार जायदा महत्वपूर्ण है।

Aadhar card kaise nikale
Aadhar card kaise nikale

तो आज मैं आपको यहाँ बताने वाले है Aadhar card कैसे निकाले / डाउनलोड करें उसकी पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाले है।

Aadhar Card kaise nikale

Aadhaar Card सभी भारतीय नागरिक का एक विशेष पहचान है, जो सभी के लिए अनिवार्य है। जिसका उपयोग हम Sim निकालने में, Bank Account खोलने में या किसी भी सरकारी कामों के लिए अनिवार्य है।

तो ऐसे में यदि आप आधार कार्ड कैसे निकाले जाते हैं जानना चाहते है तो निचे हम आपको आधार कार्ड निकालने का तरीका बताएं।

हालाँकि इससे पहले हमने आधार कार्ड से पैसे निकाले जाते हैं उसकी जानकारी दिए है।

Aadhar number se aadhar card download kaise kare

यदि आपको अपना आधार कार्ड का नंबर पता है या याद है तो आप निचे बताये हुए स्टेप को फॉलो करके आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से।

Step 1. सबसे पहले eAadhaar Download वेबसाइट को खोलें।

Step 2. अब Aadhaar Number और Security code डालकर Send OTP पर क्लिक करे।

Enter Aadhar Number and Send OTP

OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, जो केवल 10 मिनट के लिए वैलिड रहेगा।

Step 3. उसके बाद OTP Enter करके Verify & Download पर क्लिक करे।

Verify & Download Aadhaar Card

अब आपके स्क्रीन पर डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके सेव कर पाएंगे।

उस पीडीऍफ़ को ओपन करने पर आपसे पासवर्ड माँगा जायेगा, जिसमें आपको अपने नाम का सिर्फ 4 Letter और Birth Year डालना है।

जैसे: Name – ANISH Y KUMAR, Birth Year 1989 = ANIS1989

Aadhar password

Enrolment Number से आधार कार्ड कैसे निकाले?

जब आप नया आधार बनवाए होंगे तो आपको एक रिसीविंग दिया गया होगा अगर आपके पास वो Receiving है तो आप निचे बताये हुए तरीके की मदद से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

1.) सबसे पहले eAadhaar Download वेबसाइट को खोलें।

2.) अब आपको वहाँ 3 विकल्प में से बीच वाले ऑप्शन Enrolment ID पर क्लिक करना है।

3.) अब आपको नीचे में Enrollment id में Receiving में दिए गए 28 digit के नंबर को Date & Time के साथ डालकर Security Code Captcha डालकर Send OTP पर क्लिक कर देना है।

4.) अब OTP डालकर Download Aadhaar पर क्लिक करके आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना हैं।

जिसको आप नजदीकी साइबर कैफ़े कुछ पैसे देकर से प्रिंट करवा के रख ले।

mAadhaar से Aadhar Card कैसे निकालें ?

अगर आप चाहते है की maadhaar app से आधार कार्ड को डाउनलोड करना तो उसके लिए निचे आधार कार्ड निकालने का तरीका बताएं है उसको फॉलो करे।

Step 1. mAadhaar App को इनस्टॉल करके ओपन करे

सभी Permission को Allow करके Skip पर click करना है, फिर I Consent पर टैप कर देना है।

Step 2. उसके बाद Language Select करके Continue पर क्लिक करे।

Step 3. अब आपको Mobile Number डालकर Next पर क्लिक करें।

Step 4. उसके बाद OTP डालकर Submit कर देना है।

Step 5. अब Download Aadhaar पर क्लिक करें।

वहां आपको दो विकल्प मिलेगा, Regular Aadhaar और Masked Aadhaar

Step 6. अब किस चीज से निकालना है आधार वो विकल्प चुनना है।

वहां Aadhaar Number, Virtual ID Number और Enrolment ID Number विकल्प मिलेंगे

Step 7. अपना Aadhaar No. डालकर Security Captcha डालकर Request OTP पर टैप करे।

Step 8. अब आपको OTP Enter करके Verify कर देना है।

Step 9. जिसके बाद Open पर क्लिक करना है, जहाँ आपको Password माँगा जायेगा।

इस तरह से आप Aadhaar Number, Enrolment ID और mAadhaar App की मदद से Aadhar Card कैसे निकाले जाते है वो सिख चुके होंगे।

आधार कार्ड से संबंधित जानकारी:

आधार कार्ड पासवर्ड क्या है?

आपके नाम के शुरुआती 4 अक्षर (कैपिटल लैटर में) और जन्म वर्ष। जैसे: Name: SURESH KUMAR
Year of Birth: 1990 Password: SURE1990.

आधार कार्ड कहाँ बनता है?

नया आधार कार्ड निकटतम आधार नामांकन केंद्र से बना पाएंगे.

आधार कार्ड कब लागू हुआ?

28 जनवरी 2009.

Conclusion

मुझे आशा है की आप ऊपर बताए हुए तरीके की मदद से Aadhar card kaise nikale / download kare उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment