Social Media से पैसे कैसे कमाए?

Social media se paise kaise kamaye ? आज ऐसे काफी लोग है जो अपना दिन का काफी समय Social Media पे बिताते है मगर उन्हें यह अंदाज़ा नहीं होता है की वह उसी Social Media से पैसे कैसे कमाए?

एक Study के मुताबिक एक व्यक्ति दिन में 2 से 3 घंटे अपना Mobile Use करता है, वह भी सिर्फ Social media पे Time Pass करने के लिए। मगर उसे यह अंदाजा नहीं होता है की वह उसी समय का इस्तेमाल करके उससे अच्छे – खासे पैसे कमा सकता है।

आप एक सवाल अपने आप से पूछिए की क्या आप अपने दिन का 2 से 3 घंटे ऐसे ही बर्बाद करना चाहते है , इस उसी समय का इस्तेमाल करके पैसे कामना चाहते है।

social media se paise kaise kamaye
Social Media से पैसे कैसे कमाए?

इस सवाल का ज्यादा तर लोग का एक ही जबाब आएगा वह है पैसे कामना , तो इसीलिए आज में आपको Internet की मदद से Social Media से पैसे कैसे कमाए? यह बताने वाला हूँ, तो चलिए शुरू करते है।

Social media se paise kaise kamaye

Social media से पैसे कमाने के काफी तरीके है मगर आज में आपको चार ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हु जिसकी मदद से कोई भी थोड़ा दिन काम करके Social media से पैसे कमा पायेगा।

इन तरीको के बारे में आगे जानने से पहले में आपको यह बता दू की Social media से पैसे कामना कोई आसान काम नहीं है और न नहीं ज्यादा मुश्किल है मगर आपको मेहनत काफी करनी पड़ेगी।

तो चलिए उन Social media Sites के बारे में जान लेते है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है।

1. Facebook se paise kaise kamaye

आज Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Networking Site है जिसे हर दिन करोड़ो में लोग चलाते है, जिसके कारन इसके डाउनलोड भी 5 Billion से ज्यादा है।

Facebook पे इतने सारे Visitor होने के कारण अगर आप Facebook पे अच्छे से काम करते है तो इससे महीने के लाखो कमा सकते है। अब बात आती है की आप Facebook पे ऐसे क्या कर सकते है की जिसके मदद से आप पैसे कमा
पाए।

Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको आपका Niche यानि Interest खोजना पड़ेगा क्युकी अगर आप कोई काम को जारबजस्ती करते है तो काफी कम chance है की आप उस काम में सफल हो।

इसीलिए Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना Interest खोजे और फिर उससे रिलेटेड Facebook page बनाए

Facebook पेज बनाने के बाद आप अपने Niche से related Content यानि Photos और Videos Post करना शुरू कर दे।

Starting में हर दिन minimum 5 post करे जिससे आपकी post ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचे और यह कोसिस करे की हर दिन Post करे।

हर दिन Post करने से आपकी पेज की Growth काफी ज्यादा तेज़ी से होगी, एक समय के बाद जब आपको लगे की आपकी पेज पे अच्छे amount में Followers हो गए है तो आप Affiliate marketing और Advertisement की मदद से उससे पैसे कमा सकते है।

2. Instagram se paise kaise kamaye

Instagram भी आज एक काफी जरिया है जिसकी मदद से आप घर बैठे महीने के लाखो कमा सकते है। Instagram Starting में सिर्फ एक Photo sharing platform था मगर आज यह दुनिया का सबसे बारे Social media sites में से एक है।

मगर बात यह आती है की Instagram से पैसे कैसे कमाए ? Facebook की तरह ही Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको एक Page की जरुरत पड़ेगी।

Instagram पे पेज बताने समय यह याद रखे की पेज का नाम छोटा और आसान हो जिससे लोगो को याद करने में परेशानी न हो।

इन्स्ताग्राम से पैसे कमाने के काफी ज्यादा तरीके है जैसे की आप अपने Instagram page से Affiliate marketing करके, खुद के Products sell करके और Instagram Reels की मदद से Product की promotion करके पैसे कमा सकते है।

इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए भी आपको पहले अपना page को grow करना पड़ेगा तब जाके आप उससे पैसे कमा पाएंगे , मगर एक बार आपका page Grow हो गया तो आप उसकी मदद से काफी पैसे कमा पाएंगे।

Example के तोर पे में आपको बता दू की Virat Kohli को Instagram Page पे एक Post करने के approx. 5 Crore रुपए मिलते है।

तो आप इससे यह अंदाज़ा लगा सकते है की अगर आप अच्छे से इंस्टाग्राम पे काम करे तो आप महीने के लाखो तो कमा ही सकते है।

3. Telegram se paise kaise kamaye

अपने कही न कही Telegram का नाम तो सुना ही होगा और आपमें से काफी लोग इसे Use भी किये होंगे, अगर आपको नहीं पता है की Telegram क्या है तो में आपको बता दू की Telegram भी एक तरह का Social media Site है जो आज कल काफी तेज़ी से Grow हो रहा है।

Telegram भी एक तरह का Search Engine है जिसपे आपको Movies , Song से लेकर सब चीज़ देखने को मिल जाती है , इन चीज़ो के कारण Telegram को भी हर दिन लाखो लोग use करते है।

तो फिर चलिए उन तरीको के बारे में जान लेते है जिनकी मदद से आप Telegram से पैसे कमा पाएंगे।

Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Telegram Channel बनाना होगा जिसमे आप Content डालेंगे , Telegram दूसरी Social Media sites के काफी अलग है।

इस पर आपको ज्यादातर Download करने वाले Content ही देखने को मिलेंगे।

जैसे Movies . Web series , Books , तो आप इन्ही चीज़ो का दयान रखके Channel बनाये और जब channel थोड़ा Grow हो जाये तो आप उसपे Affiliate marketing करके, Paid Promotion और sponsorship करके पैसे कमा सकते है।

4. YouTube se paise kaise kamaye

YouTube भी आज एक काफी अच्छा जरिया है जिसकी मदद से आप Online पैसे कमा सकते है। आज हर व्यक्ति के फ़ोन में कुछ हो न हो YouTube जरूर होता है। हाल ही कुछ सालो में Internet इतना सस्ता हो चूका है की आज काफी लोग अपने दिन का 1 से 2 घंटा YouTube चलता है।

इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की YouTube पे दिन का कितना ट्रैफिक होता होगा। अब बात आती है की YouTube से पैसे कैसे कमाए, तो YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YouTube पे Videos अपलोड करने परेगे और जब भी कोई व्यक्ति आपका वीडियो देखेगा तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलेंगे।

शुरुआत में YouTube पर Grow करना हल्का मुश्किल है मगर जब आप एक बार अच्छे से Grow कर लेते हैं तो आप महीने के लाख रुपए आराम से कमा पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Social Media से पैसे कैसे कमाए जाते है, उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social media se paise kaise kamaye पोस्ट जरुर शेयर करें।

अगर आपको इस Topic से related कुछ और जानना है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है। हम आपकी Comment का जल्द से जल्द replay देने का कोसिस करेंगे। धन्यवाद !

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment