WordPress Login Url Change Kaise Kare

WordPress Login Url Change Kaise Kare: जैसा की आप जानते होंगे की इन्टरनेट पर हैकिंग कैसे हो रही है, तो उससे बचना हमारा मुख्य कार्य है,

यदि आप एक वर्डप्रेस  यूजर है तो आप जानते ही होंगे किसी वेबसाइट के हैक होने पर क्या होता है, तो इसी लिए मैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताने  जा रहा हूँ की वर्डप्रेस लॉग इन यूआरएल चेंज कैसे करते है?

एक ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म को सुरक्षित रखना बहुत ही जरुरी है, क्योकि आज कल बहुत सारे वेबसाइट हैक हो रही है, और हैकर जायदातर उन साइट्स पर निशाने बनाता है, जिसको हैक करने में आसानी होती है।

WordPress Login Url Change Kaise Kare

यानि अगर आप अपने ब्लॉग में Security बढ़ा देते है, तो फिर हैकर को उस वेबसाइट को हैक करना मुश्किल हो जाता है, जिससे आपका ब्लॉग हैक होने से बच सकता है।

जब हम वर्डप्रेस इनस्टॉल करते है तो उस समय हमें login url default अर्थात (http://yourblog/wp-admin) दिया जाता है, जो सभी वर्डप्रेस यूजर के लिए एक सामान ही रहता है,

हलाकि कुछ लोग WordPress Security बढाने के लिए Custom admin URL सेट कर लेते है, और आप भी WordPress admin URL change करके अपने वर्डप्रेस को हैक होने से बचा सकते है तो चलिए देखते है, WordPress Login Url Change कैसे करते है।

WordPress Login URL Change Kaise Kare

WP(WordPress) Secure रखने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिनमे से एक ये भी है, जिसमे आप अपने Wp Dashboard Login Url को ही चेंज कर देते है,

तो आपका वेबसाइट 99% Secure हो जायेगा, सिर्फ आपको अपना Custom Url किसी के साथ शेयर नहीं करना है।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस में login करके Plugin सेक्शन में Add New पर क्लिक करना है, और वहां Search में WPS Hide Login सर्च करना है।

wps hide plugin

Step 2. उसके बाद उसे Install और Activate कर लेना है।

wps hide plugin activate

Step 3. अब आपको Settings में जाना है, जहाँ से आप Custom Login URL सेट करेंगे।

wps hide plugin settings

Step 4. अब आपको Login Url के सामने Box में जो भी Custom Text डालना चाहते है, वो डालकर Save Changes पर क्लिक कर देना है।

change login url

अब आपके ब्लॉग का login url change हो चूका है, मतलब पहले Default (http://your blog/wp-admin) से Custom (http://your blog/custom-text) हो चूका है, जो अब आपके वेबसाइट सिक्योर रख पायेगा।

WordPress Login URL Change कैसे करें ? (Without Plugin)

यदि आप चाहते है, की हम बिना प्लगइन के अपना डिफ़ॉल्ट लॉग इन यूआरएल चेंज करें तो उसके लिए आपको Cpanel होना चाहिए, यदि नहीं है तो आप Plugin का इस्तेमाल कर सकते है।

नोट: सबसे पहले अपने Website का Complete Backup लें कर रख लें, क्योंकि File Edit करते समय गलती हो जाती है, तो पुनः उस Backup को Restore कर सकेंगे ।

Step#1. सबसे पहले अपने Hosting के cPanel में Login करके File Manager को Open करें।

Step#2. अब आपको public_html Folder में जाना है, और wp-login.php को Edit करना है।

नोट: wp-login.php फाइल को एडिट करने से पहले उसके कोड को Notepad में Save जरुर कर लें, जिससे कोई गलती होने पर पहले जैसा ही कर सके ।

Step#3. जिसमें आपको उस फाइल में wp-login खोज के वहां आपको अपने हिसाब से Replace करके उस फाइल को Save कर देना है।

अब आपका WordPress Default login URL change कर चुके है, आशा करते है, की आप बताये गए स्टेप की मदद से लॉग इन यूआरएल बदल चुके होंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल के माध्यम से wordpress login url change कैसे करें, उससे सम्बंधित पूरी जानकरी पढने को मिल चूका होगा,

साथ ही आप अपने ब्लॉग का भी Custom Login Url सेट करने में कामयाब हो चुके होंगे, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने वर्डप्रेस यूजर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment