WordPress Plugin Install Kaise Kare

WordPress Install करने के बाद जो सबसे पहले चीज़ आती है, Theme और WordPress Plugin Install Kaise Kare हालांकि पिछले पोस्ट में हम बता चुके है कि WordPress Theme Install कैसे करें?

Wordpress plugin install kaise kare

हर एक Beginner को वर्ड प्रेस इंस्टॉल करने के बाद यही सवाल मन में आता है कि WordPress plugin install कैसे करें, तो उसी को ध्यान में रखते हुए हमने ये आर्टिकल लिखा हूँ ताकि Plugin इंस्टॉल करने में कोई परेशानी ना आये।

WordPress Plugin Install Kaise Kare

WordPress जो एक बढ़िया Content Management System है, जहां पर आप ब्लॉग बना सकते हैं, हालांकि Blog बनाने के बाद कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें करना बहुत जरूरी है, जैसे Theme Install करना, Plugin Add करना इत्यादि।

तो बिना देर किए चल देखते हैं कि वर्डप्रेस पर प्लगइन इनस्टॉल कैसे करते है, हालांकि इसके लिए हमने 2 तरीके बताये हैं, आप उन दोनों में से किसी को भी Follow कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले WordPress Dashboard में Login करें

Step 2. उसके बाद Plugin में Add New पर क्लिक करें

Add new plugin

Step 3. अब आपको वहाँ बहुत सारे Free Plugins मिल जाएंगे, जिसको Install करना हैं, Install Now पर Click करके Activate कर सकते हैं।

Install now plugin

हालांकि आप Search करके भी उस Plugin को खोज सकते हैं, जिसे Install करना चाहते हैं।

और कुछ इस तरह से आप अपने WordPress Blog में Plugin Install कर पायेंगे, अब चलिए देखते है, कि WordPress Plugin Upload Kaise Kare.

WordPress Plugin Upload Kaise Kare

अक्सर कुछ ऐसे Plugin भी होते हैं, जो Paid या Premium होते हैं, जिसमें Free के मुकाबले Extra Features Add किए रहते हैं,

तो यदि आप उस Plugin File को Download किए हैं और Install करना चाहते हैं तो नीचे बताये Step को Follow करे।

Step 1. पीछे के 1 और 2 नंबर स्टेप को दोहराए

Step 2. उसके बाद Upload Plugin पर क्लिक करे

Upload and install wordpress plugin

Step 3. और अब आप उस Plugin File को Select करके Install Now पर क्लिक करके Activate कर ले

अब आपके द्वारा Upload की गई Plugin आपके WordPress Site पर Install हो चुका है, अब आप उस प्लगइन का इस्तेमाल अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कर सकेंगे, और यदि आपको प्लगइन इनस्टॉल करने में कोई परेशानी आती है, तो कमेंट करके पूछ सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की WordPress Plugin Install Kaise Kare और WordPress Plugin Upload Kaise Kare इसी तरह के वर्डप्रेस श्रेणी से जुडी पोस्ट पढने के लिए वर्डप्रेस केटेगरी को जरुर पढ़ें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment