Hello आज हम आपको यहाँ बताऊंगा की ATM Pin Kaise Banaye उसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार में बताने वाले है तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़ें।
अगर आपके पास हाल ही में एटीएम कार्ड आया है, और उसका ATM PIN बनाना चाहते है तो आप सही वेब पेज पर आये है।
क्योकि यहाँ हम SMS, ATM और Net Banking के द्वारा से एटीएम पिन कैसे बनाये उसकी पूरी जानकारी बताने वाले है।
जैसा की आप सब जानते होंगे की लगभग सभी बैंक वाले खाता खुलवाने के साथ ही एटीएम कार्ड मुहैया करवाती है।
इस तरह हमे तो एटीएम कार्ड मिल तो जाता है, परन्तु हमे उसका पिन बनाने में बहुत परेशानी का सामना पड़ जाता है।
हालाँकि पहले हमें एटीएम का पिन बैंक के द्वारा ही बना कर भेजा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
अब आपको न्यू एटीएम चालू करने के लिए खुद से New ATM PIN Generate करना पड़ेगा, जिसके लिए आप SMS, ATM Machine और Net Banking का इस्तेमाल कर सकते है।
जिसके लिए हमने इस पोस्ट में एटीएम पिन बनाने का तरीका को अच्छे से बताने जा रहे है, जो यक़ीनन आपको एटीएम का पिन बनाने में मदद करेगा।
ATM PIN Kaise Banaye
जैसा की आपको पता होगा की बिना पिन बनाये एटीएम एक प्लास्टिक कार्ड की तरह होता है, जिसका कोई काम नहीं रह जाता है।
लेकिन यदि आप उसको उपयोग में लाना चाहते है, तो उसके लिए आपको New PIN Generate यानि उसे चालू करना होगा।
लगभग सभी बैंक के ATM PIN बनाने की प्रक्रिया एक जैसी है, उदाहरण के लिए हम SBI के ATM PIN बनाने के 3 तरीका को बताने जा रहे है।
जिसकी मदद से कोई भी बहुत आसानी से एटीएम का पिन बनाना सिख सकता है।
निचे एटीएम पिन जनरेट कैसे होता है बताए हुए तीनो तरीको में जो आपको बेहतर लगे, आप उसका इस्तेमाल कर सकते है, नया एटीएम पिन बनाने के लिए।
1. SMS के द्वारा ATM PIN कैसे बनाये ?
सबसे पहला तरीका sms के द्वारा atm pin kaise banaye चलिए विस्तार में जानते है, मेसेज द्वारा एटीएम पिन जनरेट करना बहुत ही आसान है, सिर्फ आपको उस नंबर से निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है।
जो आपने खाता खुलवाते समय दिए थे, क्योकि उस पर OTP जायेगा, जिसकी मदद से हम PIN Generate कर पाएंगे।
इसके लिए आपका नंबर खाता से लिंक है और आपके सिम में कम से कम 3 रुपया का होना अनिवार्य है, क्योकि बिना बैलेंस के SMS Send नहीं हो पायेगा।
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज में जाकर बड़े अक्षरों (Capital Letter) में PIN लिखकर स्पेस (Space) देकर ATM Card के अंत के 4 अंको को लिखकर फिर स्पेस (Space) देकर अब अपने खाता नंबर के अंत के 4 अंको को टाइप कर देना है।
उदाहरण – PIN CCCC AAAA
जहाँ CCCC का मतलब ATM कार्ड के अंतिम 4 नंबर है, और AAAA का मतलब बैंक खाता के अंतिम 4 नंबर से है।
Step 2. अब आपको इस मेसेज को 567676 पर भेज देना है।
SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके नंबर पर एक मेसेज आयेगा, जिसमें आपको 4 अंको का पिन मिलेगा, जो Letters में होगा, जो केवल 48 घंटो के लिए ही मान्य होगा।
उदाहरण – Digit – 5678 / Letters – Five Six Seven Eight
Step 3. उसके बाद आपको State Bank ATM में जाना है, और उसमें अपना Card को लगाये, और Language को चुन कर पिन को डाले जो मेसेज द्वारा मिला था।
Step 4. अब आपको Pin Change पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको अपना मन पसंद अंक को डाल कर Confirm पर Click कर देना है।
अब आपका एटीएम पिन बन चुका है, अब आसानी से आप उस कार्ड को इस्तेमाल पैसे निकलने के साथ साथ ऑनलाइन भुगतान में भी कर पाएंगे।
2. ATM मशीन के द्वारा ATM PIN कैसे बनाये ?
इसके लिए आपको ATM जाना होगा, और आप उस एटीएम में जाना है, जिसका बैंक अकाउंट है, और निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1. सबसे पहले एटीएम जाना है, और वहां आप अपना कार्ड को डालना है, उसके बाद आपको Pin Generation पर क्लिक करना है।
Step 2. अब आपको अपना 11 अंक का खाता नंबर डालकर कन्फर्म करना है।
Step 3. उसके बाद अपना Registered mobile No. डालकर Confirm कर देना है।
Step 4. अब दिए गए नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसको डालकर कन्फर्म कर देना है।
Step 5. अब आप फिर से एटीएम कार्ड को लगाना है, उसके बाद Banking में जाकर Pin Change पर क्लिक करके अपना नया पिन दो बार डालकर Confirm कर देना है।
इस तरह से आप एटीएम मशीन की मदद से बहुत आसानी से अपने एटीएम का पिन बना सकते है।
3. Net Banking के द्वारा एटीएम पिन कैसे बनाये ?
Net Banking se atm pin kaise banaye चलिए जानते है, नेट बैंकिंग से एटीएम पिन बनाना बहुत ही आसान है, हालाँकि Net Banking क्या है? इसके बारे में आप यहाँ से पढ़ सकते है।
सिर्फ आपके पास Net Banking का User ID और Password होना चाहिए, जो आपको आगे नया पिन बनाने में काम पड़ेगा।
Step 1. सबसे पहले Net Banking Web Page को खोलें।
Step 2. उसके बाद अपना ID और Password डालकर Login करें।
Step 3. अब आपको e-Services पर जाना है, और ATM Card Services पर Click करना है।
Step 4. अब ATM PIN Generation पर टैप करना है, उसके बाद आपके Registered No. पर OTP आएगा, जिसको डालकर Confirm कर देना है।
Step 5. आगे आपको Account Number सेलेक्ट करके Linked Debit Card को चुन लेना है।
Step 6. अब आपको 2 पिन डाल कर आगे बढ़ना है, और बाकि 2 पिन आपके नंबर पर आ जायेगा।
Step 7. अब आपको उन 4 पिनो को डालकर कन्फर्म कर देना है, और यही 4 पिन आपके एटीएम का पिन बन जायेगा।
कुछ इस प्रकार से आप इस तीनो तरीके का उपयोग करके अपने एटीएम का नया पिन बना कर एटीएम चालू कर सकते है, यदि आपको एटीएम पिन कैसे बनाये एटीएम पिन बनाने में कोई दिक्कत आती है, तो कमेंट में आप हमसे पूछ सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की SMS, Net Banking और ATM Machine से ATM ka PIN Kaise Banaye यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो, इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़े: