Email kaise bheje: अभी के समय में ईमेल भेजना बहुत आसान बात है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें ईमेल बनाना और भेजना नहीं आता है, और आप जानते ही होंगे कि आज के समय में ईमेल कितना आवश्यक है।
चाहे आप किसी इंटरव्यू के लिए कोई रिज्यूम या डिटेल्स भेजना हो तो वहाँ आपसे कहा जाता है कि आप अपनी सारी डिटेल्स ईमेल के द्वारा भेज दीजिए, इसलिए मैं आपको यहां बताऊँगा की ईमेल कैसे करे ?
सर्वप्रथम किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने से पहले आपको अपना खुद का ईमेल आईडी होना चाहिए, यदि आपका ईमेल आईडी नहीं बना है तो इस आर्टिकल (ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?) की मदद से ईमेल आईडी बना सकते हैं, तो बिना देर किए चलिए जानते है ईमेल कैसे भेजे जाते हैं।
ईमेल भेजने के लिए ज़रूरी चीज़े :
अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो आपको निम्न मुख्य चीजों का होना अनिवार्य हैं जो आपको ईमेल सेंड करने में सहायता प्रदान करेगा।
- खुद का ईमेल आईडी
- जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी
- Computer, Laptop या Mobile और
- इन्टरनेट कनेक्शन
तो ये थे कुछ जरूरी चीजे जिसके बिना हम किसी को ईमेल नहीं भेज सकेंगे, अर्थात उपरोक्त सभी चीजों का होना अनिवार्य हैं तभी आप ईमेल कर पायेंगे, अब चलिए जानते हैं, कि ईमेल कैसे भेजते हैं?
- मोबाइल से विडियो कॉल कैसे करे ?
- यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ?
- Email का Full Form क्या होता है ?
Email कैसे भेजे जाते है?
किसी भी आदमी को ईमेल सेंड करना बहुत आसान है, हलाकि अक्सर लोगो के पास मोबाइल रहता है, कुछ के पास लैपटॉप या कंप्यूटर भी रहता है,
जिससे वो ईमेल भेजना चाहते है तो, मैं यहाँ मोबाइल और लैपटॉप दोनों से ईमेल कैसे सेंड करें उसकी पूरी प्रक्रिया बताये है।
लैपटॉप या कंप्यूटर में ईमेल कैसे भेजे ?
यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, और आप अपना ईमेल उसी से मैनेज करते है, तो आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके सिख सकते है की कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते है।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्युटर में Gmail खोल लेना है।
- उसके बाद आपको Compose पर Click करना है।
- अब आपको To में उस व्यक्ति का ईमेल आईडी डालना हैं, जिसको ईमेल भेजना है।
- उसके बाद Subject में आपको विषय अर्थात किस संबंध से भेज रहे हैं।
- अब आपको Blank Box में आपको जो भी Text लिखना हैं वो लिखे, यदि आप कोई Documents भी भेजना चाहते हैं तो Attach File पर क्लिक करके उस File को Select कर लेना हैं।
- अब Send बटन पर Click कर देना हैं।
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे ?
आज के समय में लगभग सभी लोग एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते है, और यक़ीनन उसके फ़ोन में जीमेल एप्प इनस्टॉल होगा ही, तो चलिए देखते है की मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते है उसकी प्रक्रिया।
- सबसे पहले जीमेल एप्प को खोलें
- अब आपको Compose या Plus + आइकॉन पर Click करें
- To में आपको उस ईमेल को डालना है, जिसको आप ईमेल भेजना चाहते है
- Subject में आपको विषय लिखना है
- उसके बाद Compose Email में जो भी Text लिखना चाहते है वो लिखें, और यदि आप कोई Document या File भेजना चाहते है तो Attach File पर क्लिक करके File सेलेक्ट कर लेना है
- उसके बाद Send आइकॉन पर क्लिक कर देना है
तो कुछ इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति को कंप्यूटर और मोबाइल से ईमेल भेज सकते हैं, यदि आपको ईमेल भेजने में कोई दिक्कत आती है तो Comment करके जरूर पूछें।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की Email kaise bheje और इसी तरह की हेल्पफुल जानकरी पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे जरुर पढ़ें: