Facebook Account Secure कैसे करें ?

How to Facebook Account Secure , आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ  कि आप अपने Facebook Account Secure kaise kare, इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि कैसे हम अपने Facebook Account Hack होने से बचा सकते हैं।

Facebook account secure kaise kare

Social Media का एक मात्र प्लैटफॉर्म Facebook है जहाँ पर हर एक आदमी अपना id बना चुका हैं, और उसका उपयोग भी बहुत ज्यादा कर रहा है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो फेसबूक के माध्‍यम से वो अपना बिज़नस को चला रहा हैं और अगर ऐसी स्थिति में अगर कोई आपका फेसबूक अकाउंट Hack कर लेता हैं

तब आपके द्वारा चलाए जा रही बिज़नस का गलत इस्तेमाल के साथ साथ आपके बिज़नस करने का जड़ ही समाप्त हो सकता है।

लेकिन ऐसी स्थिति देखने से पहले ही क्यू ना हम सतर्क हो जाए और अपने फेसबूक अकाउंट की सिक्यूरिटी बढ़ा दें ताकि कोई Hack ना कर सके,

मैं आपको इस पोस्ट में आपको बताने वालें है Facebook id secure रखनेेे के लिए 5 ट्रिक्स बताने जि ससे हैं जिससे आप हैकरो से Facebook account secure रख सकते हैं।

Facebook Account Secure Kaise Kare

आज कल हैकिंग की समस्या बहुत देखने और सुनने को मिलती है कि किसी का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया , तो किसी का फेसबुक पेज गायब हो गया।

लेकिन आप इन समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो आज मैं इसी समस्या का समाधान बताने जा रहे है कि किस प्रकार हम अपने fb account Secure रख सकते हैं और अपने Fb Account Hack होने से बचा सकते है।

1. Set Strong Password

Facebook Account Secure रखने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट का लॉगिन पासवर्ड स्ट्रॉंग रखना होगा, जिससे हैकर आपके अकाउंट को हैक करने में नाकाम रहें,

और हमेशा आप अपने पासवर्ड में Special Character [@#*&?] इत्यादि का प्रयोग करें, इससे हैकर आपका Facebook account hack करने में असमर्थ हो सकता है।

2. Hide Personal Details

Facebook पर आप हमेशा अपनी personal details hide करके ही रखें, और आप facebook पर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल id और एड्रेस को छुपा कर रखें,

क्योंकि जिनका पर्सनल डिटेल्स हाइड नहीं रहता है उसका अकाउंट हैकर को हैक करने में बहुत आसानी हो जाती है।

3. Don’t Access Facebook on Anywhere

आपको अपने Facebook account को सभी जगह पर access देने से बचें, क्युकी अगर आप अपना अकाउंट सभी जगहों पर login करते हैं तो ऐसा करने से आपको डाटा उसके सर्वर पर सेव हो जाता है, और आपके डाटा का गलत इस्तेमाल करके आपका अकाउंट हैक भी हो सकता हैं।

4. Enable Facebook Login Alert

Facebook द्वारा एक feature है Facebook login alert जिसको enable करने से आपका अकाउंट कब कहाँ और किस समय लॉगिन होता है, उसकी जानकारी आपको देता रहेगा , जिससे आप आगे की प्रतिक्रिया अपना सकते हैं।

5. Enable Two Factor Authentication

Facebook Account Secure करने का यह एक रामबाण तरीका है, जिसको चालू करके आप अपने Facebook account extra security बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इसमे जब भी आप अपने fb account login करना चाहेंगे,

आपको अपने मोबाइल नंबर या Email पर OTP(One Time Password) आएगा जिसको लॉगिन करते समय डालेंगे तभी आप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।

Conclusion

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से fb id secure kaise kare उसके लिए 5 Best Tricks बताए हैं जिसका उपयोग करके आप अपने  अकाउंट हैक होने से  बचा सकते हैं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment