Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

New Email ID Kaise Banaye

New Email id Kaise Banaye : Email id का महत्व तो आप जानते ही होंगे, क्योंकि अब आप Online कोई भी काम करना चाहेंगे तो जरूर आपसे ईमेल आईडी माँगा जायेगा, और अक्सर ये तब माँगा जायेगा जब आप कोई नया Smartphone खरीदते हैं और उसमे Apps Download करना चाहेंगे।

हालांकि अक्सर “ईमेल आईडी कैसे बनाएं – Email id Kaise Banaye” यही सवाल पूछा जाता है, तथा ये सवाल हर आदमी का हो सकता है, क्योंकि जब भी आपको अपने फोन में Apps या Game को Download करना चाहेंगे या किसी को ईमेल भेजना हो या कोई समान ऑनलाइन खरीदना हो तो Email Id की आवश्यकता जरूर पड़ती है।

email id kaise banaye
ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है?

साथ ही अगर आप Google की किसी भी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए gmail की आवश्यकता पड़ेगी ही, चाहे आप यूट्यूब चैनल बनाएं या Play store id.

तो चलिए आज जानते हैं ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है, उसकी सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी भाषा में।

New (Gmail) Email ID Kaise Banaye

Email id बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है, जहां से आप अपना ईमेल id बना सकेंगे, हालांकि यहां हम आपको कुछ आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप 5 मिनिट के अंदर अपना email id बना पायेंगे।

1.) सबसे पहले Gmail.com को खोलकर नीचे Create Account पर क्लिक कर देना है।

create new gmail account

Step 2. उसके बाद आपको किस लिए अकाउंट बनाना है वो सेलेक्ट करना है (Ex. for myself, for my child, To manage my business)

for myself

Step 3. अब आपको अपनी कुछ Personal Details को भरना है।

First Name – इसमे आपको अपना पहला नाम लिखना है ( जैसे – Full Name – Kunj Bihari | First Name – Kunj Bihari)

Last Name – लास्ट नाम में आप अपना Surname का Use कर सकते हैं।

Username – यह आपको Auto Generated मिलेगा, जो नीचे में कुछ Available Username दिखेंगे उसी में से किसी एक का चुनाव कर लेना है जो आपका Email Address कहलायेगा।

fill personal details and password

Step 4. अब आपको Password डालकर फिर से Confirm करने के लिए वही पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करना है।

Step 5. उसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Next पर क्लिक कर देना है।

जिसपर Verification के लिए OTP भेजा जायेगा।

enter mobile number

Step 6. अब आपके नंबर पर आए OTP को डालकर Verify पर क्लिक करें।

verify mobile number otp

Step 7. उसके बाद आपको अपना (Date of Birth) जन्म दिन तारिख, माह और वर्ष सेट कर लेना है, और उसके बाद Gender चुन कर Next क्लिक कर देना है।

add date of birth and gender

Step 8. पुनः अगले विंडों में Yes, I’m in पर Click कर देना है।

Get more from google
Step 9. अंत में आपको Privacy Policy को Accept करने के लिए निचे Scroll करने Agree पर Click कर देना है।

Finally अब आपका New Email ID बन चुका है, अब आप इस ईमेल id का उपयोग Google के सभी Products जैसे Google Photos, YouTube, Play Store इत्यादि जगहों पर कर सकते हैं इसके साथ ही आप किसी दूसरे आदमी को Email भी भेज पायेंगे।

Email ID बनाने के क्या क्या फायदे है?

यदि आप एक जीमेल आईडी बनाते है तो गूगल के सभी प्रोडक्ट्स को आप उस ईमेल आईडी से एक्सेस कर पाएंगे, जैसे:

इत्यादि Google LLC द्वारा पब्लिश की गयी सारी सेवाए फ्री में उपयोग कर सकते है ।

इसके अलावा यदि आपको स्कूल, कॉलेज, या कोई जॉब इंटरव्यू रिज्यूमे में ईमेल आईडी का उपयोग कर सकेंगे।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप Email id Kaise Banaye (ईमेल आईडी कैसे बनाएं) सीख गये होगे, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने उन दोस्तों के साथ भी Share करे जिन्हें ईमेल id बनाना नहीं आता है।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी देखे :

Leave a Comment