Facebook Profile Name Change कैसे करें ?

क्या आप अपना फेसबुक में नाम चेंज करना चाहते हैं? अगर हाँ तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप facebook me name kaise change kare कर सकते हैं।

Facebook Name Change

Facebook Account लगभग सभी लोगो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप कभी भी अपने Facebook Profile Name Change करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्युकी इस पोस्ट में हम आपको Facebook Name Change कैसे करते हैं उसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Facebook me name kaise change kare

कभी कभी ऐसा होता है कि हम लोग Facebook Account Create कर लेते हैं लेकिन Profile Name में स्पेलिंग गलत हो जाता है,

तो आप उस समय न्यू यूज़र होने के कारण आप अपना फेसबुक प्रोफाइल नाम चेंज नहीं कर पाते होंगे, लेकिन नीचे मै आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे कि कैसे आप अपने Facebook Profile Name Change कर सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने fb Login कर लेना हैं और उसके बाद आपको Account Settings में जाना हैं।

Step 2. उसके बाद आपको Name के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं, अब आपको वहा Name Change करने के लिए तीन ऑप्शन दिखेंगे First Name, Middle Name और Last Name डाल कर Review Changes पर क्लिक कर देना है।

change facebook profile name

Step 3. अब आपको न्यू विंडोज़ में आपको अपने Facebook account का पासवर्ड डाल कर Save Changes पर क्लिक कर देना है।

अब आपके Facebook Name Change हो चुका है, ठीक इसी प्रकार आप किसी दूसरे के अकाउंट का भी नाम चेंज कर सकते हैं।

Conclusion

अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी और उपयोगी साबित हुयी हो तो इस पोस्ट को अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करें, जो facebook me name kaise change kare जानना चाहते हैं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment