Facebook video download kaise kare: Hello friends आज हम आपको बताने जा रहे है कि Facebook पर Upload की गई videos को अपने मोबाइल में कैसे डाऊनलोड करें।
दोस्तो करीब करीब सभी लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं और फेसबुक पर हमलोग फोटोज एंड वीडियोस को शेयर और देखते हैं।
दोस्तो कभी कभी हमारे सामने ऐसा वीडियोस देखने को मिल जाता हैं जो पसंद आ जाता हैं जिसे हम बार बार देखना चाहते हैं।
उसे मोबाइल में सेव करके रखना चाहते हैं लेकिन ऐसा नही हो पाता हैं, ऐसा इसलिए नही होता है क्योंकि फेसबुक पर अपलोड की गई वीडियोस को सेव करने का कोई ऑप्शन नहीं हैं।
लेकिन दोस्तो आज हम इस पोस्ट में बताएंगे की किस तरह हम फेसबुक पर अपलोड की गई वीडियोस को कैसे अपने मोबाइल में सेव करेंगे।
Facebook Video Download kaise Kare
फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ हर दिन लाखों करोड़ो वीडियोस पब्लिश किये जाते है। हालाँकि वीडियोस के मामले में YouTube ज्यादा पोपुलर है।
यदि आप फेसबुक विडियो अपने मोबाइल में सेव करना चाहते है, तो फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए निचे हम दो तरीके बताये है, जिसकी मदद से आप फेसबुक विडियो डाउनलोड ऑनलाइन कर पाएंगे।
फिर उस विडियो को आप फ़ोन के गैलरी में देख पाएंगे बिना इन्टरनेट का इस्तेमाल करके तो चलिए पूरी प्रोसेस को जानते है।
Step 1. सबसे पहले आप अपने Facebook account में जाएं, उसके बाद आप जिस Video को अपने मोबाइल में Download करना चाहते हैं।
Step 2. अब आपको अपलोड की गई Video Link को Copy कर लें
Step 3. Copy करने के बाद नीचे दिये गये Website को Chrome में open करें और enter url box में उस facebook videos का लिंक पेस्ट करना हैं।
Step 4. उसके बाद नीचे में आपको को format select करने को जायेगा वहाँ पर आप अपने हिसाब से format सेलेक्ट कर ले कि आपको किस format की videos चाहिए , उसके बाद download पर क्लिक कर देना हैं।
Step 5. Download पर क्लिक करने के कुछ ही सेकंड में वो videos आपके मोबाइल में वो Video Download होने लगेगा।
जिसके बाद आप उस विडियो को फाइल एक्स्प्लोरर की मदद से ऑफलाइन देख पाएंगे। इस ट्रिक को आप PC / Laptop के साथ साथ मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
ऊपर बताये हुए तरीके की मदद से आप किसी भी facebook reels video download कर सकते है।
मोबाइल से फेसबुक विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
यदि आप एक मोबाइल यूजर है, और आप उसमें फेसबुक विडियो को डाउनलोड करना चाहते है,
तो निचे हमने पूरी प्रक्रिया साथ में विडियो टुटोरिअल भी साझा किये है, जो आपको काफी मदद देने वाला है।
निचे बताये गए प्रक्रिया को अपनाने से पहले दिए गए लिंक से फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप्स को इनस्टॉल कर लें।
- सबसे पहले उस विडियो का लिंक कॉपी कर लेना है।
- उसके बाद App को ओपन करें।
- वहां आपको Paste link पर click करके Download पर क्लिक करना है।
जिसके बाद आपको दो आप्शन मिलेगा, एक Video Download दूसरा Audio Download
अब आपको Video Download वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद वो विडियो आपके फ़ोन में डाउनलोड होने लगेगा।
जैसे ही विडियो डाउनलोड हो जायेगा उसे आप गैलरी में जाकर उस विडियो को प्ले करके देख सकते है।
इस तरह से आप फेसबुक वीडियो डाउनलोडर ऐप की मदद से फेसबुक रील्स वीडियो ऑनलाइन डाउनलोड कर लिए होंगे।
Conclusion
तो दोस्तो आप इस प्रकार फेसबुक पर अपलोड की गई वीडियो को बहुत आसानी से अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
अगर आपको Facebook Video Download kaise kare उसका तरीका आपको इस पोस्ट में अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें :