Free Fire Download Kaise Kare

दोस्तों PUBG के बाद सबसे जायदा खेलने वाला गेम Free Fire है जिसे हर कोई अपने फ़ोन में Download करना चाहता है लेकिन क्या फ्री फायर डाउनलोड करना है तो चलिए जानते है Free Fire Apk Download कैसे करते है।

पबजी गेम बैन होने के बाद Gaming lovers का सबसे पसंदीदा गेम फ्री फायर है काफी सारे लोग इस गेम को अपने फ़ोन में खेलते है।

garena free fire apk download

कुछ लोग तो फ्री फायर खेलकर पैसे भी कमा रहे है तो ऐसे में आप भी फ्री फायर खेलना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में फ्री फायर गेम को डाउनलोड करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे बताने वाले है।

उससे पहले चलिए संक्षेप में जानते है फ्री फायर क्या है इसे किसने बनाया है और यह किस देश का एप्प है।

Free Fire क्या है?

फ्री फायर एक बैटल रॉयल गेम है जिसे गरेना फ्री फायर के नाम से भी जाना जाता है। इसे 111डॉट्स स्टूडियो द्वारा विकसित किया गया है और यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए गरेना द्वारा प्रकाशित किया गया है।

इसे 23 अगस्त 2017 को लांच किया गया, यह 2019 में विश्व स्तर पर सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बन गया।

अगस्त 2021 में, फ्री फायर ने वैश्विक स्तर पर 150 मिलियन से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ एक रिकॉर्ड बनाया। 2021 तक, फ्री फायर ने दुनिया भर में $4 बिलियन से अधिक की कमाई की है।

Free Fire Download Kaise Kare

Free Fire का नया वर्शन Garena Free Fire MAX आया है जिसको आप डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताये हुए स्टेप को जरुर फॉलो करें।

हालाँकि इन्टरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट मिलेंगे जहाँ से आप फ्री फायर गेम को डाउनलोड कर सकते हो लेकिन ओरिजिनल फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट या प्ले स्टोर से डाउनलोड करने को मिलेगा।

यदि आपको नहीं पता है की कैसे फ्री फायर डाउनलोड करते है तो निचे फ्री फायर डाउनलोड करने का उपाय बताया गया है जिससे आप आसानी से फ्री फायर डाउनलोड असली वाला कर पाएंगे।

Step 1. सबसे पहले Google Play Store में जाकर Garena Free Fire MAX सर्च करण है।

Step 2. उसके बाद आप Try Now पर क्लिक करके उसको खेलकर देख सकते हो।

Step 3. अब आपको Install करना है तो Install Button पर क्लिक करके उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है।

इसके अलावा आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट (ff.garena.com) से भी डाउनलोड कर सकेंगे।

Free Fire Update Kaise Kare

अगर आपके फ़ोन में फ्री फायर ओल्ड वर्शन इनस्टॉल है और वो चलने में लैग कर रहा है तो आपको यूज़ अपडेट कर देना चाहिए जिसमें आपको नया फीचर और सभी बग फिक्स्ड भी हो चूका रहेगा।

अपडेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें जिसकी मदद से आप लेटेस्ट वर्शन फ्री फायर को इनस्टॉल कर पाएंगे।

  • Play Store में जाकर Garena Free Fire सर्च करें।
  • उसके बाद Update के बटन पर क्लिक करें।

जिसके बाद Free Fire Update होना चालू हो जायेगा, इसके अलावा चाहे तो आप थर्ड पार्टी वेबसाइट की मदद से भी Latest version free fire max apk download कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

1. Free Fire कब लांच हुआ?

23 अगुस्त 2017 को फ्री फायर लांच किया गया।

2. फ्री फायर में सबसे ज्यादा लेवल किसका है?

एक गर्ल गमेर BH @WAMF_ UID:- 170391847 जिसका लेवल सबसे जायदा है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Free Fire Max Game Download कैसे करते है सिख चुके होंगे, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने फ्री फायर गेम खेलने वाले दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment