GoDaddy से Domain कैसे ख़रीदे ?

यदि आप अपना वेबसाइट बनाने जा रहे है तो आपके मन में ये सवाल ज़रुर उठा होगा की Domain name kaise kharide हांलाकि ऐसा सभी के साथ होता है शुरू में जब वो ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नये होते है तब , तो उसी को ध्यान में रखते हुए हमने ये पोस्ट लिखा की GoDaddy से Domain कैसे ख़रीदे ?

godaddy se domain kaise kharide

उससे पहले हर नये ब्लॉगर के मन में यही सवाल आता है की डोमेन कहाँ से ख़रीदे या सस्ते में डोमेन नाम कहाँ से ख़रीदे?

तो उसके लिए हमने निचे टॉप डोमेन सेल करने वाली साईट का नाम दे दिया है, जिसकी मदद से आप .Com, .NET, .in, इत्यादि Domain Extension से Register कर सकते है।

Domain Name कहाँ से खरीदें ?

इंटरनेट पर डोमेन बेचने की बहुत सारे वेबसाइट मौजूद है, जहाँ से हम ऑनलाइन डोमेन ख़रीद सकते है, हांलाकि निचे हम कुछ टॉप डोमेन सेल करने वाली वेबसाइट बता रहे है, जिसका उपयोग लगभग सभी ब्लॉगर डोमेन नाम खरीदने के लिए करते है।

  1. GoDaddy.in
  2. Namecheap.com
  3. Bigrock.in
  4. Google Domains
  5. Name.com

हलाकि ऊपर बताये गए Top 3 Domain Registrar Website में GoDaddy काफी चर्चित है, तो चलिए जानते है की GoDaddy से डोमेन कैसे ख़रीदे ?

Godaddy se domain kaise kharide

गोडैडी डोमेन खरीदने के लिए सबसे पहले आपको गोडैडी वेबसाइट खोलना है, उसके बाद निचे हमने पूरी प्रक्रिया बताये है, की गोडैडी से डोमेन कैसे ख़रीदे साथ ही स्क्रीनशॉट भी साझा किये है ताकि दिक्कत न हो।

1. गोडैडी वेबसाइट विजिट करने के बाद वहां पर आपको अपना डोमेन नाम अर्थात वेबसाइट का नाम डालकर सर्च कर देना है।

2. अब आपके सामने में बहुत सारे Domain Extension आ जायेगा, अब आपको जिस भी Extension का डोमेन खरीदना है, उसे सेलेट करके Add to Cart करें।

add to cart domain

3. उसके दोनों Additional items में No Thanks करके Continue to Cart कर देना है।

continue to cart domain

4. अब आपको Godaddy अकाउंट बनान होगा, जिसके लिए Create an Account सेक्शन में अपना Email, Username, और Password डाल कर Create Account पर क्लिक करें।

create godaddy account

5. उसके बाद आपको अपना Domain Name कितने Year के लिए लेना है, वो सेलेक्ट कर लेना है, अब आपको उस डोमेन नाम का Total Price दिख जायेगा,

जिसका पेमेंट करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिलेंगे, आपके पास जो भी सुविधा है, उसे सेलेक्ट करके Complete Purchase कर देना है।

Complete purchase

अब आपके द्वारा दिए गए पेमेंट मेथड की वेरिफिकेशन के लिए आपके Mobile No. पर OTP जायेगा, जिसे आपको डालना है,

उसके बाद आपके Godaddy Account में आपके द्वारा पसंद किये गए डोमेन नाम रजिस्टर हो चूका होगा, अब आप इसका इस्तेमाल अपने वेबसाइट में कर पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से सिख चुके होंगे Godaddy se domain kaise kharide यदि आपको ये पोस्ट मददगार शाबित हुवा हो तो अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो लाइफ में अपना वेबसाइट बनान चाहते है या फिर डोमेन खरीदना चाहते है।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें :

Leave a Comment