Hello Friends क्या आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते हैं, यदि हाँ तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं, क्योंकि यहां हम Google Play Store Download Kaise Kare? और Update कैसे करे उसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
प्ले स्टोर एंड्रॉयड फैमिली का ही एक App Downloading प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर लाखों Apps और Game Download करने के लिए मौजूद हैं।
जैसा कि आप जानते होंगे कि Play Store से किसी भी Apps को Download करना बहुत ही आसान है, लेकिन कभी कभी Downloading Error या Downloading Pending जैसी समस्या देखने को मिलती है, जिसका कारण होता है, प्ले स्टोर अपडेट नहीं करना।
जब आप Play Store latest version install नहीं कर लेते हैं, तब तक आपको ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, हालांकि इस पोस्ट में हमने Play Store Download और Update कैसे करें दोनों की सम्पूर्ण जानकरी दी है।
- Dream11 Download Kaise Kare
- Paid App Free में Download कैसे करे ?
- मोबाइल सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें ?
Google Play Store क्या है ?
गूगल प्ले स्टोर गूगल का ही एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाली प्लेटफार्म है, जहाँ आपको अनेक प्रकार के Apps, Games, Movies और Books, Paid और Free दोनों डाउनलोड करने को मिलेगा, साथ ही यह भारत की सबसे लोकप्रिय App Downloading एप्लीकेशन है ।
Google Play Store Download Kaise Kare
किसी भी Android Apps या Game Download करने का एक मात्र तरीका गूगल प्ले स्टोर हैं, जहां से बेफिक्र हो कर किसी भी एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकेंगे।
अगर आपके फोन में गूगल प्ले स्टोर अप्प नहीं है और आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो नीचे दिए गए लिंक से Play Store Download कर पायेंगे ।
Step 1. सबसे पहले नीचे दिए लिंक को खोले।
Step 2. अब आपको वहाँ से latest version play store को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है।
Step 3. उसके बाद डाउनलोड प्ले स्टोर अप्प को इंस्टॉल करना है, अब आप पहले की तरह ही प्ले स्टोर का उपयोग कर सकेंगे।
अब आपको कोई भी समस्या नहीं होगी, प्ले स्टोर से किसी भी एप्प या गेम को इनस्टॉल करने में, हलाकि इसके वावजूद कोई दिक्कत आती है, तो आप निचे बताये स्टेप की मदद से अपने प्ले स्टोर को अपडेट करना सिख लें।
Play Store Update Kaise Kare
जैसा कि मैंने पहले ही बता चुका हू की Play स्टोर अपडेट नहीं करने के कारण ही Downloading Error और Pending Problem आती रहती है।
तो उसको solve करने के लिए या तो आप Play Store latest version को अपने फोन में install करें या Update करें, हालांकि प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें उसकी जानकारी नीचे दी है।
- सबसे पहले अपने फोन में Play Store App को Open करें और Menu में जाएं।
- उसके बाद आपको Settings में जा कर सबसे नीचे में About Section में Play Store Version पर क्लिक करना है।
- वहां आपको Update Play Store पर क्लिक कर देना है।
क्लिक करते ही वो Updating Checking होने लगेगा और उसके बाद आपका Play Store Update होने लगेगा।
इस प्रकार आप गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड और अपडेट कर सकेंगे, यदि आपको प्लेस्टोर डाउनलोड या अपडेट करने में कोई समस्या आती है तो Comment में जरूर बताएं।
Conclusion
मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट से Play Store Download Kaise Kare और Update करना सिख चुके होंगे, यदि आपको य़ह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, और इसी तरह की Useful Tips पढने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: