यदि आप WordPress Installation कर लिए है, और उसमें Theme लगाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ मैं बताऊँगा की WordPress वेबसाइट में Theme Install और Upload कैसे करें ?
WordPress जो कि बहुत ही बढ़िया CMS (Content Management Service) है, जहां पर आप अपने Sites को बहुत ही आसानी से मैनेज कर पायेंगे,
तो यदि आप एक नये WordPress Platform यूजर हैं तो चलिए शुरू से जानते है, कि वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट पर थीम इनस्टॉल कैसे करते है।
WordPress Theme Install Kaise Kare
लगभग सभी न्यू ब्लॉगर को WordPress पर Website बनाने के बाद यही सवाल उठता है, कि उसमें Theme और Plugin Install कैसे करते हैं?
Step 1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में login करे।
Step 2. उसके बाद Appearance में Theme पर Click करना है।
Step 3. अब Add New पर क्लिक करे
Step 4. अब वहाँ आपको बहुत सारे Free Theme मिल जाएंगे, जिसको भी Install करना है, उस पर क्लिक करके Install बटन पर क्लिक कर देना हैं।
और कुछ इस प्रकार से आप WordPress Theme Install कर सकते हैं, इसके अलावा आपके पास कोई Paid या Premium Theme है, जिसे आप अपने WordPress Site में लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
WordPress Theme Upload Kaise Kare
जैसा कि मैंने पहले बता चुका हूँ कि किसी भी Paid या Premium Theme को अपने WordPress Site में Install करने के लिए उसके Zip File को Upload करके करना होता है।
हालांकि उसके लिए नीचे हमने कुछ Steps बताये हैं जो आपको Theme Upload और Install करने में मदद करेगा।
Step 1. पीछे के 1 और 2 स्टेप्स को Follow करना है।
Step 2. उसके बाद Upload Theme पर क्लिक करना है।
Step 3. अब आपको Choose File पर क्लिक करके उस Theme Zip File को Select करके Install Now पर क्लिक कर देना है।
कुछ मिनट के बाद वो Theme पूरी तरह से Install हो जाएगा, उसके बाद आप अपने Website पर वो Theme देखने को मिल जायेगा।
Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की WordPress Theme Install Kaise Kare और WordPress Theme Upload Kaise Kare,
यदि आपको वर्डप्रेस थीम इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत आती है, तो कमेंट में जरुर बताये, ताकि हम आपकी पूरी तरह से मदद कर सके।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे जरुर पढ़ें: