Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे ?

आज लगभग सभी लोग बिजली का उपयोग करते है, लेकिन उन्हें नहीं पता होता है, की हमारा बिजली बिल कितना है, तो इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि हम अपने घर के Bijli Bill Check kaise kare तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ हम दो तरीकों से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कैसे करे बताएंगे।

Bijli Bill Check kaise kare

लगभग सभी लोग अपने घरों में रोशनी और बिजली उपकरणों के लिए अपने घर में Electric Connection तो जरूर लगाए होंगे,

लेकिन क्या आपको पता है, बिजली का बिल कैसे चेक करते हैं? अगर नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं है, आज मैं आपको यहां बताएंगे की कैसे आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

कभी कभी हमलोग के घर बिल या मीटर रीडिंग करने वाले नहीं आते हैं या फिर बहुत दिनों के बाद जब हमलोग घर वापस आते हैं

तो उस समय आपको अपने बिजली बिल की जानकारी नहीं होती हैं तो ऐसी स्थिति में आप अपना उपभोक्ता संख्या से ऑनलाइन बिजली बिल डीटेल पता कर सकते हैं।

हालांकि Electric Bill भुगतान नहीं करने पर इसमे हमलोगों का ही नुकसान होगा, क्योंकि अगले महीने आपको बिल में ब्याज जुड़ता चला जायेगा, जो एक बड़ी समस्या हो सकती है।

Online Bijli Bill Kaise Check Kare

Online Electric Bill देखने के लिए नीचे हम आपको दो तरीकों से बताने वाले हैं कि कैसे आप बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

पहला website और दूसरा एप्लीकेशन. तो अभी हम आपको website के माध्यम से बताएंगे कि bijli ka bill kaise check kare, तो चलिए देखते हैं ।

सबसे पहले आप Nbpdcl.co.in पर विजिट करें , इस website की help से हम चालू माह का Electric Bill Check  कर सकते हैंं,

केवल इस website में आप अपना Division, sub division और consumer id डाल कर अपना इलेक्ट्रिक बिल चेक करने के साथ साथ भुगतान भी कर सकते हैं।

नीचे आपको full tutorial बताये हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपना बिल चेक कर पाएँगे, उससे पहले जानिए की कौन कौन से Electric Supply Division और Sub Division का ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकेंगे।

Step 1. सबसे पहले ऊपर दिए लिस्ट से अपने राज्य के बिजली बिभाग का वेबसाइट को खोले।(यहाँ हम बिहार का कर रहे है)

Step 2. उसके बाद “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या (Consumer No.) डालकर Submit पर क्लीक करे।

consumer id submit

Step 3. अब आपके सामने में निचे दिए स्क्रीनशॉट के जैसे बिल दिख जायेगा, पूरा बिल डाउनलोड करने के लिए आप View Bill पर क्लिक करके Bill Pdf डाउनलोड कर सकते है।

view electricity bill pdf - ऑनलाइन बिजली बिल चेक

यहाँ आपको पिछले महिना का भी बिल दिख जायेगा, की आपने कितना भुगतान किया था, और आप Pay Bill पर क्लिक करके ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी कर सकते है।

यदि आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करना चाहते है, तो निचे दिए लिंक से जान सकते है, की ऑनलाइन इलेक्ट्रिक बिल कैसे भरते है।

Mobile से Electric Bill Check कैसे करें ?

Friends ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का दूसरा माध्यम जो मोबाइल एप्पलीकेशन की मदद से कैसे हम ऑनलाइन चेक करे, उसका फुल डिटेल्स बताने जा रहे हैं नीचे।

  • Paytm, PhonePe या Google Pay App को ओपन करें और वहां Electricty पर Click करें
  • उसके बाद आप अपना Biller Name सेलेक्ट करके CA Number टाइप करके Confirm कर दे
  • अब आप अपना Latest Bill देख पाएंगे साथ ही वही से Online Electricity Bill Payment भी कर पाएंगे.
bijli bill check kaise kare phonepe app
bijli bill check kaise kare phonepe app

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट से सिख चुके होंगे बिजली का बिल कैसे चेक करें यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी Online Electric Bill Check Kaise Kare उसकी पूरी जानकारी मिल सके,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment