Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gas Cylinder Booking कैसे करें ?

Hello Friends, क्या आप अपना गैस बुकिंग करना सीखना चाहते है, तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ मैं आपको Gas Booking Kaise Kare उसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं।

LPG Gas Booking kaise kare
Gas Booking Kaise Kare

अभी के समय में लगभग सभी लोगों के घर में रसोई के लिए एलपीजी गैस का उपयोग किया जाता है, लेकिन सभी के नाम अलग – अलग होते होंगे, कोई Indane, HP, Bharat Gas आदि नाम वाले उपयोग करते हैं।

तो निचे हम आपको बताने वाले है, Indane, HP और Bharatgas तीनो के बुकिंग नंबर व कैसे की जाती है, उसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

Online Gas Booking Kaise Kare

आपको बता दूँ की अब आप एक मिनट में अपना गैस बुकिंग कर पाएंगे, पहले जैसे आपको गैस एजेंसी पर लाइन लगना पड़ता था

लेकिन अब आपको उस समस्या का सामना नहीं करना होगा, अब आप SMS, Call और Online Gas Cylinder बहुत आसानी से Book कर सकते हैं।

Call करके गैस बुकिंग कैसे करें ?

बढ़ते उपभोगता को देखते हुए गैस एजेंसी ने अपने ग्राहकों के लिए फ़ोन के द्वारा ही गैस बुक करने की सुबिधा प्रदान की है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में काफी जायदा हो रहा है।

लेकिन हर शहर के IVR नंबर अलग – अलग है, आप अपने शहर का IVR Number आपके Gas Distributor से मिल जायेगा।

  • अब आप रजिस्टर्ड नंबर से उस नंबर पर कॉल करना है,
  • उसके बाद भाषा सेलेक्ट कर लेना है।
  • और उसके बाद रिफिल बुकिंग के लिए जो नंबर बोला जायेगा उसको दबा देने है।

इस तरह से आप कॉल करके अपने सिलिंडर का बुकिंग कर सकते है, इसके अलावा आप SMS भेजकर भी गैस बुक कर सकते है।

SMS भेजकर गैस बुक कैसे करें ?

  • SMS Box में जाकर Type करे अपनी Gas Agency का नाम (HP, Indian, Bharat) Distributor Phone Number With STD Code उपभोक्ता नंबर डालें।
  • और उसके बाद शहर के IVR नंबर पर Send कर दे।

ऐसा करने के कुछ देर बाद आपके नंबर पर रिफिल बुकिंग का मैसेज आ जायेगा, इसके अलावा यदि आप चाहते है, की हम Online Gas Booking करें तो निचे बताया गया है।

Paytm से Online Gas Booking कैसे करें ?

  • Paytm App को खोलें।
  • उसके बाद Recharge & Pay Bills पर Click करें।
  • और Book a Cylinder में जाएँ।
  • अब Gas Provider को select करना है।
  • Booking Type Value select कर लेना है,
  • उसके बाद Details डालकर Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने में Consumer Details, Price और Cylinder Type Verify करने के बाद proceed to Book Cylinder पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप Paytm से गैस बुकिंग कर सकते है, यदि आपको कोई दिक्कत आती है तो कमेंट में जरुर बताये, साथ ही ऑनलाइन गैस बुकिंग से लिए Phonepe, Google Pay, amazon pay आदि app का इस्तेमाल कर सकते है।

Online Gas Booking Kaise Kare

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Gas Booking Kaise Kare उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment