Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे कमाएं?

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye: Hello क्या आप जानते हैं Google Opinion Rewards App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं यदि नहीं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ हम आपको बताऊँगा की Google Opinion Rewards App से पैसे कैसे कमाएं।

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Rewards एक Survey App है जो आपको सवालों के जवाब देकर और फीडबैक प्रदान करके Play Store Credit अर्जित करने देता है,

जिसका इस्तेमाल प्ले स्टोर पर मौजूद एप्स, म्यूजिक, मूवीज और गेम्स को खरीदने के लिए कर सकते है।

यह सब बहुत सीधा है, और यह प्ले स्टोर पर क्रेडिट लेने का एक शानदार तरीका है। तो चलिए जानते है की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एप्प क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें।

Google Opinion Rewards App क्या है?

गूगल ओपीनीयन रिवार्ड App एक सर्वे एप्लिकेशन हैं, जिसमें आप पूछे गए सर्वेक्षण का फीडबैक दे कर उससे प्ले स्टोर क्रेडिट अर्निंग कर पायेंगे,

जिसका इस्तेमाल हम प्ले स्टोर से पेड अप्प, गेम, म्यूजिक और मूवी डाउनलोड करने के लिए कर सकेंगे, अभी तक हर जगह उपलब्ध नहीं है, अभी तक सिर्फ 26 देशो में ही उपलब्द है।

Google Opinion Rewards App Download Kaise Kare

जैसा की मैंने आपको पहले बता चूका हूँ की Google Opinion Rewards App क्या है? अब बात आती है की इसे डाउनलोड कैसे करें.

google opinion rewards app

तो उसके लिए अप्पको अपने mobile में प्ले स्टोर ओपन करके गूगल ओपिनियन रेवाड्स एप्प को इनस्टॉल कर लेना है, या फिर आप निचे दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।

Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye

Google Opinion Rewards के साथ शुरुआत करने के लिए, आपको Play Store से ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने Google खाते से साइन इन करना होगा।

यह वह खाता है जिसे Play Store क्रेडिट प्राप्त होगा, इसलिए यह अनुशंसा की जाती है कि आप अपने प्राथमिक Google खाते का उपयोग करें।

आपको 18 में से अधिक और 26 देशों में से एक में रहना होगा, जहां पुरस्कार कार्यक्रम वर्तमान में सर्वेक्षण प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए उपलब्ध है।

जब आप साइन इन करते हैं, तो आपको एक नया सर्वेक्षण उपलब्ध होने पर एक सूचना मिलेगी; आपको बस कुछ सवालों के जवाब देने हैं और कुछ ही दिनों में आपके प्ले स्टोर खाते में पैसा जमा हो जाएगा।

यहाँ केवल चेतावनी यह है कि आपको अधिसूचना प्राप्त करने के 24 घंटे के भीतर एक सर्वेक्षण पूरा करना होगा। अंतिम भुगतान प्रश्नों की संख्या और उनकी जटिलता पर आधारित होगा, और आपके द्वारा प्रस्तुत उत्तर गुमनाम हैं और किसी भी व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी से नहीं जुड़े हैं। आमतौर पर, सर्वेक्षण 10 सेकंड से एक मिनट तक कहीं भी ले जाते हैं।

Google Opinion Rewards Unlimited Surveys Tricks

निचे हमने कुछ पॉइंट्स कवर किया हूँ जिसको फॉलो करके आप बहुत सारे सर्वे पा सकते है, और उन सर्वे का जवाब देकर बहत्त सरे पैसे कमा सकते है, तो चलिए देखते है, Google Opinion Rewards Unlimited Surveys Tricks.

1. Keep GPS Enabled While Visiting Any Place

जब भी आप किसी जगह घुमने जाते है, तो उस समय आप अपने फ़ोन का जीपीएस यानि लोकेशन को ऑन रखें ताकि आपको नेक्स्ट सर्वे में आपके द्वारा विजिट किये गए जगहों के बारें में फीडबैक देने को कहा जायेगा, जिससे आपको अधिक सर्वे आने की संभावना बढ़ेगी।

2. Open Google Rewards App Every Single Day

हर एक दिन पर आपको गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एप्लीकेशन को खोलना है, चाहे सर्वे आये या न आये, इससे सर्वे आने के चांस बढ़ सकते है।

3. Share Location to Google Opinion App

हमेशा आपको गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड एप्प के साथ अपनी लोकेशन शेयर करनी है, ताकि आपको उस लोकेशन से सम्बंधित सर्वे कम्पलीट करने के मिले, जिसे आप अच्छी तरह से फीडबैक दे सकेंगे।

4. Be Honest with Google

हमें हर समय गूगल से ऑनेस्ट रहना है, यदि आप कोई इल्लीगल तरीके से इस्तेमाल करने जा रहे है तो सतर्क हो जाये, इससे आपके गूगल अकाउंट डिसएबल भी हो सकते है।

5. Females Account Receive More Survey

यदि आप एक महिला गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड यूजर है तो आपके अधिक सर्वे आने की चांसेस है, क्योकि महिला अधिकतर नयें नयें जगहों पर जाती रहती है, और उसे किसी भी वास्तु या जगहों का फीडबैक बहुत जल्द से देते है।

6. Keep Updated Version App

हमेशा इस एप्प से अपडेट रहिये क्योकि आये दिन इसमें बहुत सारे अपडेट आते रहते है, जिसमे बहुत सारे न्यू फीचर ऐड करते रहते है।

7. Be Ready at Festival

किसी भी त्यौहार के समय आप तैयार रहें क्योकि उसमे आप बहुत सारे नए नए जगहों पर शौपिंग करने जाते ही होंगे तो ऐसे में आपको अच्छे अच्छे सर्वे आने लगेंगे, जिसको कम्पलीट करके आपको बहुत सारे पैसे मिल सकते है।

कुल मिलाकर, Google ओपिनियन रिवार्ड्स ऐप, मूवी, गेम और बहुत कुछ खरीदने के लिए प्ले स्टोर पर क्रेडिट लेने का एक शानदार तरीका है। यदि आपने पहले से नहीं किया है, तो आपको तुरंत शुरू कर देना चाहिए।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से जान चुके होंगे Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye जाते है,

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें, साथ ही और भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके हिंदी में जानने के लिए पैसे कैसे कमाए श्रेणी को जरुर पढ़ें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

  1. Youtube से पैसे कैसे कमाएं
  2. Top 5 Paisa Kamane Wala Apps
  3. ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
  4. Dream11 से Paise कैसे Transfer करें ?
  5. YONO का Full Form क्या होता है ?

Leave a Comment