Jio Phone में Video Download कैसे करें ? : जैसा की आप जानते होंगे की आजकल जियोफोन यूजर्स की संख्या बहुत अधिक बढ़ते जा रही है।
जिसका उपयोग आधे से जायदा लोग मनोरंजन यानि विडियो, गाना सुनने और देखने के लिए खरीद रहे है, लेकिन बहुत से यूजर्स इस फोन को आज भी एक नार्मल फोन की तरह ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस फोन को आप अपने स्मार्टफोन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे आप अपने स्मार्टफोन से काम लेते हैं,
वैसा ही आप इसके साथ भी कर सकते हैं, जैसे विडियो डाउनलोड करना, गाना डाउनलोड करना इत्यादि।
हालांकि यह फोन उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो smartphone खरीदने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन आप इस फोन का उपयोग एक स्मार्टफोन की तरह ही कर सकते हैं, जैसे – वीडियो डाउनलोड करने में, गाना डाउनलोड, साथ ही मूवी डाउनलोड भी किया जा सकता है।
आजकल हर कोई मनोरंजन की जिन्दगी जीना चाहता है, और इस मनोरंजन की दुनिया का बादशाह इन्टरनेट है, जिसकी मदद से हमलोग कोई भी काम ऑनलाइन कर पाते हैं, चाहें आपकों वीडियो डाउनलोड करना हो, सोंग डाउनलोड करना हो या मूवी सब इन्टरनेट के द्वारा कर पाएंगे।
हालांकि Internet से अधिकांश मनोरंजन के लिए Video को ही डाउनलोड करना पसंद करते हैं, वैसे बी अब इन्टरनेट पर बहुत सारे अच्छे अच्छे वीडियो, मूवीज उपलब्ध हैं जिसे Download करके आप खाली समय में आनंद ले सकते हैं।
Jio Phone में Video Download कैसे करें?
आज भी बहुत ऐसे लोग अभी है, जिनको पता नहीं होता हैं Jio Phone Me Youtube Video Download Kaise kare लेकिन आज मैं आपको यहां बताऊँगा की कैसे आप सोंग मूवी और वीडियो डाउनलोड कैसे करें जिओ फोन में।
- सबसे पहले आपको अपने jio phone के jio app store में जा कर YouTube app को install करना है।
- अब आपको उसे open करना है और वहां पर आपको बहुत सारे वीडियो मिलेंगे, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
लेकिन डाउनलोड करने के लिए अपना Gmail Account login करना होगा, तो उसे लॉगिन कर लें, और उसके बाद Jio Phone में Youtube Video Download कर पायेंगे।
इसके अलावा आप Browser ओपन करके नीचे दिए गए Website ओपन करके वहां से बहुत सारे Video सब जिओ फ़ोन में Download कर सकते हैं।
Gen YouTube | genyt.net |
WapNifty | wapnify.com |
PaWorks | paworks.info |
FunnyMp4 | funnymp4.net |
WapWon | wapwon.live |
(Jio Phone में Browser open करने के लिए Zero Button को दबा कर रखना है।)
Step 1. सबसे पहले GenYoutube वेबसाइट को खोलना है ।
Step 2. अब आपको जिस भी टाइप का विडियो डाउनलोड करना है, सर्च करें ।
Step 3. उसके बाद उस विडियो पर क्लिक करें और निचे आपको डाउनलोड लिंक मिल जायेगा ।
यहाँ आपको बहुत सारे विडियो क्वालिटी मिलेगी, जिस भी क्वालिटी का विडियो डाउनलोड करना चाहते है, उस पर क्लिक करके आप अपने जिओ फ़ोन में उस विडियो को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
Fast Trick:
यदि आप यूट्यूब पर किसी भी विडियो को देख रहे है और आप चाहते है की उसको जिओ फ़ोन में डाउनलोड करना तो सिंपल आपको निचे बताये तरीके को अपनाना है।
Step 1. चल रहे विडियो के link में pp वर्ड को ऐड करना है ऐसे 👇
Step 2. अब आपके सामने में Video और Audio दोनों Download करने का option मिल जायेगा।
जिसके बाद आप यूट्यूब से गाना और विडियो दोनों डाउनलोड कर पाएंगे।
In conclusion
मुझे आशा है कि आपको Jio Phone में YouTube Video Download कैसे करे ? पोस्ट की मदद से आसानी से वीडियो डाउनलोड कर चुके होंगे।
यदि आपको ये पोस्ट मददगार शाबित हुवा हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर साझा करें, ताकि उन्हें भी जियो फोन में वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं पता चल सके।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़े :