यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करते है, तो जरुर आपने कभी न कभी 360 Degree Image या Video जरुर देखा होगा, लेकिन क्या आपको पता है की 360 Degree Image कैसे बनाते है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
दोस्तों जब भी आप फेसबुक पर किसी जगह का 360 इमेज देखते होंगे, तो उसे देखने में बहुत मजा आता होगा, क्योकि उसमें आपको किसी पर्टिकुलर जगह के चारो ओर देख पाते है,
लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने Android फ़ोन से भी 360 Degree image create कर सकते है, और उसे Facebook पर भी upload कर सकते है।
360 Degree Image कैसे बनाये ?
360 Degree Image Capture करने के लिए निचे हम आपको 3 तरीके बताने जा रहे है, जो आपको 360 डिग्री इमेज बनाने में काम आयेगा,
तो बिना देर किये चलिए देखते है, उन 3 तरीके के बारे में जिससे हम 360 डिग्री फोटो कैप्चर कर सकते है।
Google Camera से 360 Image Capture कैसे करे ?
यह गूगल का एक कैमरा एप्लीकेशन है, जिसे 2014 में लांच किया गया था, हलाकि ये एप्प अभी भी इंडिया के प्ले स्टोर में इनस्टॉल करने के लिए उपलब्ध नहीं है,
लेकिन निचे हमने उसका डाउनलोड लिंक दे दिया है, जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
- Install करने के बाद उसे Open करे और Photo Sphere पर क्लिक करे।
- अब आपका कैमरा चालू हो गया होगा, और सामने कुछ Bubble दिख रहे होंगे, उस पर White Circle डालकर Blue करके आगे बढ़ना है।
- जब पूरी तरह से 360 Degree Image Capture हो जायेगा तो सही के निशान पर क्लिक करके उसे अपने फ़ोन में Save कर लेना है।
Google Street View से 360 Photo Capture कैसे करे ?
ये भी गूगल का ही एप्प है, जिसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से 360 Image Capture कर सकते है, हलाकि इसका इस्तेमाल मैं खुद करता हूँ, 360 फोटो खीचने के लिए, सिर्फ आपको प्ले स्टोर से गूगल स्ट्रीट व्यू एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना है।
- इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और सभी Permissions को Allow करे।
- उसके बाद Camera+ icon पर क्लिक करे।
- अब आपको Take photo sphere पर क्लिक करना है।
- Click करते ही 360 Camera ओपन हो जायेगा, उसके बाद चारो ओर Camera Rotate करके सभी Yellow Bubble को White Circle में Point करना है।
- जब पूरी तरह से इमेज कैप्चर हो जाये तो सही के निशान पर क्लिक कर देंना है।
कुछ देर Processing होने के बाद वो 360 Image आपके फ़ोन में Save हो जायेगा, अब आप उसको अपने फेसबुक पर अपलोड कर पायेंगे।
Facebook 360 Camera से 360 फोटो कैप्चर कैसे करे ?
360 Image पोस्ट करने के लिए फेसबुक ने 360 Photo नाम का फीचर ऐड किया है, जो आपको New Post करते समय निचे में मिल जायेगा, सिर्फ आपका फेसबुक एप्प अपडेट होना चाहिए।
- 360 Photo पर क्लिक करना है।
- उसके बाद कैमरा रोटेट करके Photo Capture कर लेना है।
- और सही निशान पर क्लिक कर देना है, अब आप Post पर क्लिक करके Facebook पर Share कर सकते है, जैसे हमने शेयर किया है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से 360 Degree Image कैसे बनाये ? उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी, यदि आपको 360 Photo Capture करने में कोई दिक्कत आती है, तो कमेंट में जरुर बताये।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: