Mobile और Computer की Screen Recording कैसे करे ?

Screen Record Kaise Kare: क्या आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में होने वाले एक्टिविटी को रिकॉर्ड करना चाहते है ? यदि हाँ तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्योकि आज मैं आपको यहाँ बताऊंगा की कैसे हम अपने कंप्यूटर मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे?

Screen Record Kaise Kare

कई बार हमे यूट्यूब या किसी कारण हमे टुटोरिअल विडियो बनाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमे नहीं पता होता है की मोबाइल की स्क्रीन को रिकॉर्ड कैसे करते है, हलाकि निचे हमने बताया है की Mobile और Computer में Screen Recording Kaise Kare.

Screen Record Kaise Kare

यदि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कर रहे काम को किसी दुसरे के साथ विडियो बनाकर भेजना चाहते है,

तो निचे हमने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे किया जाता है,

उसकी पूरी प्रक्रिया बताये है, जो आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने में काफी मददगार शाबित होगी।

Mobile Screen Record Kaise Kare

यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है, और आप उसमें स्क्रीन रिकॉर्ड करना चाहते है तो उसके लिए आपको प्ले स्टोर से स्क्रीन रिकॉर्डिंग अप्प को इनस्टॉल करना होगा,

हालाँकि निचे कुछ एप्लीकेशन का नाम बताये है, जो आपको मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्ड करने में सहायता प्रदान करेगी ।

  • किसी एक एप्लीकेशन को Install करने के बाद उसे Open करें ।
  • उसके बाद Video Record Icon पर क्लिक करें, अब आपका स्क्रीन रिकॉर्ड होने लगेगा ।
mobile screen record kaise kare

यदि आप रिकॉर्डिंग रोकना चाहते है Notification Check करना है, वहां आपको Stop Button मिल जायेगा,

जहाँ से आप अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग स्टॉप कर पाएंगे, और वो विडियो एडिट करने के लिए आपको उस अप्प के Settings में Video सेक्शन में मिल जायेगा,

जहाँ से आप उस स्क्रीन रिकॉर्ड Video Edit, Rename और Delete कर सकेंगे।

1. AZ Screen Recorder

AZ Screen Recorder

AZ Screen Recorder एक बहुत अच्छी एंड्राइड मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाली एप्लीकेशन है, इसमें स्क्रीन रिकॉर्डिंग की बहुत सारी टॉप फीचर है,

जैसे की HD Video Recording, Video Edit, Audio Record और Screenshot भी ले सकेंगे, इस अप्प का इस्तेमाल करने के लिए फ़ोन का रूट होना जरुरी नहीं है, बिना रूट के भी उपयोग कर पाएंगे ।

2. Mobizen

Mobizen

3. XRecorder

XRecorder

Computer Screen Record Kaise Kare

यदि आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप यूजर है और उसमें आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग करना चाहते है,

तो उसके लिए आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने वाली सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना होगा, जिसका लिंक हमने निचे दे दिया है ।

  • सबसे पहले इस लिंक से स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करना है ।
  • उसके बाद इनस्टॉल करें और ओपन करे ।
  • अब आपको वहां लैंग्वेज सेलेक्ट करके OK कर देना है ।
  • उसके बाद आपको License Agreement को Agree करके Next कर देना है !
  • अब आपको सिर्फ Next पर क्लिक कर दिया है ।
  • उसके बाद फिर आपको Next पर क्लिक करना है ।
  • और अब आपको Install पर क्लिक करना है ।
  • Installing पूरी होने के बाद आपको Finish पर टैप कर देना है ।

अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में स्क्रीन रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेर इनस्टॉल हो चूका है, अब आपको उसे Open करे और फिर Full Screen पर क्लिक करके Record बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग स्टार्ट कर सकेंगे ।

अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का स्क्रीन रिकॉर्ड होने लगा है, आप चाहे तो उसे स्टॉप करके अपने पीसी में सेव कर सकते है, विस्तार में जानने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते है, जहाँ आपको पूरी प्रक्रिया बताई गयी है ।

Conclusion

तो कुछ इस प्रकार से Mobile और Computer दोनों में Screen Record Kaise Kare वो सिख चुके होंगे, यदि आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग करने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेंट में जरुर पूछे, ताकि हम आपके प्रोब्ल्र्म का हल बता सकें ।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment