Online Share Kaise Kharide

Hello आज मैं आपको इस आर्टिकल में Share kaise kharide और कैसे बेचे उसकी पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाले है, साथ ही शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए.

अक्सर Share Market में निवेश करने से पहले सबसे पहला सवाल यही होता है की शेयर कैसे खरीदें जाते है, तो अगर आपने Trading करने में निर्णय ले लिए है तो उसके लिए सबसे पहली सीढी डीमेट अकाउंट होना चाहिए।

Share Kaise Kharide
share market me invest kaise kare

अब आपके मन में यही सवाल आया होगा अब ये डीमेट अकाउंट क्या होता है तो चलिए हम Demat account के बारे में विस्तार में जानते है।

Demat Account क्या होता है?

प्राचीन में शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत नहीं पढ़ती थी, पहले टेक्नोलॉजी के अभाव में ब्रोकर ट्रेडर को शेयर पेपर/दस्तावेज़ के रूप में देते थे।

जिसके चलते शेयर मार्केट में शेयर के साथ स्कैम एवं धोखाधड़ी होना शुरू हो गया, साथ ही शेयर का डॉक्यूमेंट फाइल फ़टने या चोरी होने का खतरा भी बना रहता था।

इन सभी कारणों को देखते हुए शेयर को डिजिटल फार्म में रखने का निर्णय लिया गया, इस डिजिटल फॉर्मेट में शेयर को रखने की प्रक्रिया को Dematerialization संक्षेप में Demat कहते है।

डीमैट अकाउंट आने के बाद डिजिटल ट्रेडिंग की शुरुवात हुई और शेयर को रखना अधिक सुरक्षित हो गया।

तो डीमैट अकाउंट खोलने के लिए मुख्यत: इन चीजों की जरुरत होती है।

Indian Stock में निवेश करने के लिए Demat account open करने के लिए आप निम्न प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमें अभी सबसे पोपुलर Groww है।

Groww में Demat Account Open करने पर कोई चार्ज नहीं लगते है, साथ ही AMC (Annual Maintenance Charge) भी बिलकुल फ्री है.

यदि आप Free Demat account open करना चाहते है तो Groww App का इस्तेमाल कर सकते है, जिसका लिंक निचे दिया गया है, वहां आपको किसी भी प्रकार की Charges नहीं देने होंगे.

Groww Se Share Kaise Kharide ?

यदि आपने अपना Demat Account Open कर चुके है और आप चाहते है online share kaise kharide in hindi तो निचे बताये हुए प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें.

इन सब से पहले आप Groww App में Funds जरुर Add कर लें तभी आप शेयर खरीद पायंगे.

Step 1. सबसे पहले Demat Account को Open करना है।

जैसे: हमने यहाँ Groww Demat Account की मदद से स्टॉक कैसे खरीदते है उसकी प्रक्रिया बताया हूँ।

Step 2. अब Search में किसी कंपनी को सर्च करना है, जिसका आपको शेयर खरीदना हो।

यहाँ हम APOLLOTYRE कंपनी का Share खरीदना चाहते है।

Step 3. BUY पर क्लिक करने के बाद ऊपर आपको Delivery सेलेक्ट करना है।

Step 4. उसके वहां आपको NSE या BSE जिसमें खरीदना है वो Select करना है।

Step 5. अब Quantity में आपको जितना शेयर खरीदना है वो नंबर डाले।

जैसे आपको 5 Share Buy करना है तो 5 डालें।

Step 6. Price में आप Market Price या Limit सेट करके Buy पर क्लिक करके शेयर खरीद पाएंगे.

इसके अलावा Portfolio में Positions में आज Order Place किये गए Share देखने को मिलेगा, वो स्टॉक 1 दिन के बाद आपके डीमैट अकाउंट के Holding में दिखने लगेगा।

इस तरह से आप Demat Account की मदद से स्टॉक कैसे खरीदें सिख चुके होंगे, अब आपको उसी शेयर को बेचना है तो निचे हमने वो भी प्रक्रिया बताया है तो वो भी पढ़ें।

Groww Se Share Kaise Beche ?

अगर आपने कोई शेयर ख़रीदा है, और वह प्रॉफिट में है और अब उसको आप बेचना चाहते है तो निचे बताये हुए प्रक्रिया को अवश्य अपनाएं।

Step 1. सबसे पहले Groww App को Open करें।

Step 2. उसके बाद Holdings में आपके सभी Share दिख जायेंगे, जिसे भी सेल करना चाहते है उस पर क्लिक करें।

Step 3. वहां आपको BUY और SELL बटन मिलेगा, जहाँ SELL पर क्लिक करें।

Step 4. उसके बाद Quantity डालकर Product Select करके आगे Type select करके निचे SELL पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप ख़रीदे हुए शेयर को मुनाफ़ा होने के बाद उस शेयर को सेल (बेच) सकते है।

Conclusion

मुझे आशा है की आप इस आर्टिकल की मदद से Stock kaise kharide (ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदें) और शेयर कैसे बेचे उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा करें

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment