Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

ATM से पैसे कैसे निकाले ?

आज हम जानेंगे की ATM se paise kaise nikale उसकी पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाले है।

अभी के समय में लगभग सभी लोगों को बैंक में नया खाता खुलवाने के बाद दिया जाता है, ऐसे में यदि आप पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करके पैसे निकालना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें।

एटीएम से पैसा निकालना बैंक में लम्बी लाइन में लगने से एक अच्छा बिकल्प है, इसकी मदद से आप कुछ मिनिट के अन्दर ATM Machine से अपने रूपये निकाल पाएंगे।

ATM se paise kaise nikale
ATM se paise kaise nikale

पहले हमलोग अपने खाता से पैसा निकलने के लिए बैंक के ब्रांच जाना पड़ता था, उसके बाद फॉर्म भरकर लाइन में लगना भी पड़ता था।

लेकिन जब से एटीएम कार्ड आ गया है, आप 24×7 कभी भी नजदीकी एटीएम जाकर अपने खाता से पैसे निकाल सकते है।

इसके अलावा आप एटीएम को कही भी किसी भी एटीएम का इस्तेमाल करके अपने पैसो का लेन देन कर सकते है।

ATM se paise kaise nikale ?

एटीएम से पैसे निकलने से पहले हमारे पास उस ATM Pin का होना अनिवार्य है, यह पहले बैंक के द्वारा ही बना कर भेजा जाता था।

लेकिन अब आपको ATM का खुद से बनाना होगा, जायदा जानकारी के लिए आप नया ATM का PIN कैसे बनाये ? इस आर्टिकल को पढ़ें।

नोट : जिस बैंक में आपका खाता है उसके एटीएम से तीन ट्रांसक्शन तक आपसे कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन यदि आप किसी अन्य बैंक के ATM से पैसे निकालते है और तीन से अधिक ट्रांसक्शन करते है तब बैंक आपसे चार्ज करेगा।

Step 1. सबसे पहले एटीएम कार्ड को मशीन में डालना है।

जिसके बाद आपका कार्ड रीड होने के लिए अन्दर लॉक हो जायेगा, चिंता न करें लेन-देन होने के पश्चात ATM कार्ड स्वयं बाहर आ जाएगा।

Step 2. उसके बाद आपको Language Select करना है।

Step 3. उसके बाद ATM Pin डालकर Enter कर देना है।

पिन डालते समय सतर्क रहे की कोई आपका पिन नंबर देख तो नहीं रहा है।

अब आपके सामने में कुछ इस तरह के आप्शन मिलेंगे, जहाँ पर आपको Cash Withdrawal पर क्लिक करना है।

  • Cash withdrawal
  • Fast cash
  • Balance Inquiry
  • Minute statement

Step 4. जिसके बाद सामने दो बिकल्प मिलेंगे, जिसमें से Saving Account वाले आप्शन को चुनना है।

Step 5. उसके बाद आपको Amount Enter करके Yes पर क्लिक कर देना है।

Yes बटन press करते ही screen पर “Your transaction is being process, please wait” का message दिखेगा और ट्रांजैक्शन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

ट्रांजैक्शन प्रोसेस ख़त्म होते ही आपके द्वारा Enter किये गए Amount Cash के रूप में ATM Machine से निकल आएगा।

नोट:- ATM से पैसे निकालने के बाद cancel button को अवश्य दबाएँ।

इस तरह से आप सुरक्षित तरीके से एटीएम से पैसे निकाल लिए होंगे, यदि आपके दोस्त या रिश्तेदार जो पहली बार एटीएम का इस्तेमाल करने जा रहे है तो उनके साथ ये आर्टिकल जरुर शेयर करें।

ताकि उन्हें भी पूर्ण जानकारी मिल सके ATM कार्ड से पैसे कैसे निकाले? यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई Confusion है तो Comment करके पूछ सकते है।

Conclusion

मुझे आशा की आप ऊपर बताये हुए स्टेप की मदद से ATM se paise kaise nikale उसकी सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment