WhatsApp Group Delete कैसे करे ?

क्या आपको पता हैं की WhatsApp group delete कैसे करते हैं? अगर नहीं तो मैं आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की कैसे हम अपने Whatsapp group permanently delete करे,

अक्सर हमलोग बहुत सारे लोगों से जुड़ने के लिए हम Whatsapp Group बनाते हैं जिनके जरिये हम उन सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप मेंबर्स से बात चीत या कोई इम्पोर्टेन्ट डेटा को शेयर करते हैं।

WhatsApp group delete kaise kare

लेकिन कई कई बार ऐसा होता है कि हम Whatsapp Group तो बना लेते हैं, लेकिन कुछ ही दिनो बाद उस Group में Messages आने बंद हो जाते हैं और आप भी उस Group पर ध्यान नही देते।

ऐसी स्थिति में हम Whatsapp Group Delete करने को ही उचित समझेंगे, Whatsapp Group एडमिन जो उस ग्रुप का संचालक होता हैं , वो अपने द्वारा क्रिएट किये ग्रुप से लेफ्ट हो जाता हैं , लेकिन ऐसा करने पर Permanently Whatsapp Group Delete नहीं होता हैं।

ऐसा करने पर आप तो उस ग्रुप से लेफ्ट हो जाएंगे लेकिन उस ग्रुप का एडमिन ऑटोमेटिक कोई और बन जायेगा , और ये प्रक्रिया चलता ही रहेगा जब तक सभी मेंबर्स उस ग्रुप से लेफ्ट नहीं हो जाता।

WhatsApp Group Delete Kaise Kare (Permanently)

Whatsapp ग्रुप को Permanently delete करने का सही तरीका आपको बताने जा रहे हैं , आप इस तरीका को वीडियो के द्वारा भी देख सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको अपने उस ग्रुप में जाना हैं और राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Group Info पर क्लिक करना हैं।
  2. अब आपको उस Group के सभी Members को एक – एक करके Remove करना हैं।
  3. सभी Members को Remove करने के बाद आपको खुद उस ग्रुप से Left या Exit हो जाना हैं , फिर उसके बाद Delete Group पर क्लिक करके आप अपने Group को हमेशा – हमेशा के लिए delete कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे WhatsApp Group Delete Kaise Kare यदि आपको यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Yo Whatsapp Download कैसे करें
  2. Best Android Video Editing Apps
  3. How to Set WhatsApp Dp Without Crop
  4. How to download GB WhatsApp?
  5. Facebook Account Delete कैसे करें ?

Leave a Comment