Facebook Page Kaise Banaye

Hello दोस्तों आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि Facebook Page Kaise Banaye जैसा कि आप जानते होंगे कि फेसबुक बहुत ट्रेंड में हैं और इसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं।

हालांकि फेसबुक में बहुत फीचर मौजूद हैं जिनमे से एक Facebook Page हैं, जिसका इस्तेमाल हमलोग अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं,

उससे पहले चलिए जानते हैं कि फेसबुक पेज कैसे बनाएं जाते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया हिंदी में।

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक सिर्फ photo, video शेयर करने के लिए नहीं हैं इसके अलावा भी कुछ हैं, जिसे शायद आप नहीं जानते होंगे, क्योंकि फेसबुक के जरिए हम अपने Business को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते हैं, जो आपके Business के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्योंकि अभी के समय में हर कोई Facebook पर Active हैं जिसके कारण आप Facebook का सही इस्तेमाल कर सकेंगे अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए यद्यपि उसके लिए सर्वप्रथम आपको फेसबुक पेज कैसे बनाते है, उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसको हमने नीचे बताया है।

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पेज जिसे Fan Page के नाम भी जानते हैं, जो किसी विषय या किसी व्यक्ति के नाम से हो सकता है, जहां वो अपने दैनिक जीवन के फोटो, वीडियो, स्टैटस और दिनचर्या को साझा करते हैं।

Facebook की एक महत्वपूर्ण बात यह है कि सिर्फ आप 5000 Friends ही बना पाएंगे, यदि आप उससे ज्यादा बनाना चाहते हैं तो आपको अपना Facebook Page बनाना होगा, जहां आप जितने मन चाहते उतने Fans बना सकेंगे।

Mobile से Facebook Page कैसे बनाये ?

Step 1. सबसे पहले आपको अपना Facebook Account login करना है, Username और Password का उपयोग करके।

Step 2. अब आपको Pages Category पर क्लिक करना है, और Create Page पर क्लिक करें।

Step 3. अब आपका अपना Facebook Page Name लिखना है, और Next कर देना हैं ।

create fb page

Step 4. उसके बाद आपका अपने Page का Category चुनाव करना है कि आप किस विषय पर Facebook Page बना रहे हैं, उसके बाद Next पर क्लिक कर देना है।

Step 4. अब अगले Page में आपका अपने Facebook Page का Website Url डालने को कहेगा, यदि आपका Website हैं तो डाले अन्यथा Skip करें।

Step 5. अंत में आपको अपने Facebook Page का Profile Picture और Cover Photo लगाना है, और Done कर देना हैं।

Make Facebook Page in Hindi

अब आप Facebook Page बना चुके हैं, और उस पर like बढ़ाने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Invite कर सकते हैं, और वहाँ 5000 से भी ज्यादा Fans बना पाएंगे, साथ ही अब आप अपना Business को online promote भी कर सकेंगे।

Computer से Facebook Page कैसे बनाए ?

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, और आप चाहते है, उसकी मदद से फेसबुक पेज बनाना तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करे।

स्टेप 2. अब Plus icon पर क्लिक करके Page पर क्लिक करे।

create fb page

स्टेप 3. उसके बाद Page Information (Page Name, Category, and Description) भरना है ।

enter fb page name

स्टेप 4. उसके बाद Create Page पर Click कर देना है।

स्टेप 5. अब आपको Profile Picture और Cover Photo Set करके Save करे।

upload fb page profile picture

और कुछ इस प्रकार से आप कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से फेसबुक पेज बना चुके होंगे, यहाँ हमने फेसबुक के नये इंटरफ़ेस का प्रोसेस बताया है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि facebook page kaise banaye पोस्ट की मदद से आप पूरी तरह सीख चुके होंगे कि फेसबुक पेज कैसे बनाये जाते हैं, और जिन्हें नहीं पता है उसके साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment