क्या आप अपने मोबाइल में फ्री रिचार्ज करना चाहते है और आपको नहीं पता है की Free Recharge Kaise Kare तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। क्योकि आज हम Jio, Airtel, Vi, BSNL आदि सिम फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे करे उसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार में बताने वाले है।
अभी के समय में लगभग सभी लोग अपने मोबाइल में Internet Data और Voice Calling के लिए Recharge करवाते है। लेकिन इस महंगाई में हम आपके लिए कुछ फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप्स लेकर आये है जिसकी मदद से Free Recharge कर पाएंगे।
बिलकुल आपने सही पढ़ा है, मुफ़्त में रिचार्ज आज कल हर कोई फ्री रिचार्ज करने का तरीका ढूंढता है। वैसे गूगल पर बहुत सारे फ्री रिचार्ज ट्रिक भी मिल जायंगे, जिनमे से बहुत कम ही काम करता है।
लेकिन यह सच है की आप फ्री मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, तो आगे चलिए जानते है कैसे पाएं फ्री रिचार्ज ।
Free Recharge Kaise Kare ?
फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको कुछ मेहनत करना होगा, जिससे आपको Free Talk time मिलेगा और आप उस टॉक टाइम से किसी भी नंबर पर रिचार्ज कर सकेंगे।
इसके अलावा आप Online Recharge करने वाला एप्प में Offers, Coupon Code और Rewards Points का इस्तेमाल करके फ्री में अपना रिचार्ज कर सकते है।
यदि आप Vi(Vodafone idea) यूजर है तो आप प्रत्येक महीने Free 2 GB Data ले सकते है, सिर्फ आपको Vi Hero Unlimited Plans का रिचार्ज करवाना है उसके बाद आपको मिल जायेगा.
यदि आप Free 2GB Data लेना चाहते हैं तो आप अपने सिम को Vi Port करके इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ इसमें आपको Weekend Data Rollover का सुविधा मिलता है।
जिसे आप Saturday और Sunday को Unused Data का उपयोग कर पाएंगें।
Free में Recharge करने वाला Apps 2025:
यहाँ हम आपको 5 best free recharge apps बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल का Internet Data और Voice Call Balance डाल सकते है।
सिर्फ आपको कुछ बताए हुए टास्क को कंप्लीट करना है और फिर आपको रिवार्ड्स मिल जायेगे जिसका इस्तेमाल आप फोन रीचार्ज के लिए कर पाएंगें।
1. Task Bucks
TaskBucks इस लिस्ट की सबसे पहली एप्प है जो आपको फ्री रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान करता है, इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी कंपनी के सिम चाहे वो Jio, Airtel, VI या BSNL ही क्यों न हो उसका रिचार्ज कर सकते है।
यह एप्लीकेशन Play Store पर Search करने पर मिल जायेगा, जिसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है, उसके बाद अपना नया अकाउंट बना लेना है।
अब आपको फ्री में रिचार्ज करने के लिए पॉइंट्स की जरुरत पड़ेगी जो आपको कुछ टास्क पुरे करने के बाद मिलेगा, जिसके लिए आप Quiz और Apps इनस्टॉल करना होगा।
जिसके तत्पश्ताप आप उन पॉइंट्स को रूपये में बदलकर Free Recharge या Wallet (Paytm, PhonePe) में Transfer सकेंगे, साथ ही इस एप्प को अपने दोस्तों के साथ रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते है।
2. mCent Browser
Mcent एक Browsing एप्लीकेशन है, जिसको इस्तेमाल करने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे और उन पॉइंट्स की मदद से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज फ्री में कर सकते है।
क्रोम ब्राउजर या गूगल का इस्तेमाल आप तो डेली करते ही होंगे, उसके वाजाय आप mcent का उपयोग करके इसको जितना आप उपयोग करके उतने ही जायदा प्वाइंट बनेंगे जो रीचार्ज करने में अपनाया जायेगा।
यदि आप किसी को रेफ़र करते है तो आपको +1000 Points रेफ़र से डाउनलोड करने पर मिलेगा, साथ ही इस एप्प को ब्राउज़िंग के लिए जितना उपयोग करेंगे उतना आपके पॉइंट्स बढेगा।
इस एप्प को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, उसके बाद आप Mobile No. से Sign Up कर लें, जिसके बाद आप पॉइंट्स अर्न करके किसी भी SIM में फ्री में रिचार्ज कर सकते हो।
3. Roz Dhan
रोज़ धन एप्प गेम खेलकर रिचार्ज करने वाला ऐप है, जहाँ पर आप गेम खेलकर, सर्वे और एप्प डाउनलोड, न्यूज़ पढ़ कर, और दिए गए पोपुलर साईट विजिट करके इंस्टेंट कैश कमा सकते है।
अगर आप गेम के शौकीन है और दिन भर गेम खेलते हैं और टाइम पास होता हैं तो उस गेम को खेलना छोड़कर रोज़ धन पर गेम खेलिए और पैसे कमाइए।
और उस पैसे को आप Paytm Wallet में Transfer कर सकते है, और अपना मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन कीजिए।
4. Pocket Money
इस लिस्ट की चौथी एप्प पॉकेट मनी है, जिससे एप्प डाउनलोड, विडियो देखकर, क्विज में भाग लेकर Paytm Cash कमा सकते है,
इसके साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको Online Shopping करने का भी आप्शन दिया गया है, जहाँ से यदि आप शौपिंग करते है तो आपको Coupon Code मिलेगा।
जो आपको शॉपिंग में काफी अच्छी डिस्काउंट दिला सकता है, इसके अलावा यदि आप इस एप्प को रेफ़र करते है तो 160 ₹ Daily कमा सकते है, जिसका इस्तेमाल आप Mobile Recharge या Paytm में Transfer कर पाएंगे।
5. True Balance
True Balance एक भारतीय Free Recharge Talktime देने वाली कंपनी है, जिसकी मदद से आप रिचार्ज करके पैसा कमा सकते है,
साथ ही Spin करके Points Earn कर सकते है, जिसको आप बाद में रुपया में बदलकर Mobile, DTH, Electricity, Water, LPG Cylinder Bill, Train Booking के साथ ही 50,000 तक लोन भी ले सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से फ्री रिचार्ज कैसे करे उसका तरीका जान चुके होंगे, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: