Facebook Profile Lock कैसे करे?

How to lock facebook profile – क्या आप जानते है, फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करते है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्योकि आज यहाँ बताने जा रहे है, Facebook Profile Lock Kaise Kare.

जैसा की आपलोग जानते होंगे की फेसबुक एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया वेबसाइट है, जहाँ रोज न जाने कितने पोस्ट पब्लिश होते है, साथ ही कितने फेक अकाउंट बनते है।

Facebook Profile Lock Kaise Kare
How to lock facebook profile in Hindi

अक्सर आप देखते होंगे की एक ही प्रोफाइल पिक्चर के बहुत सारे अकाउंट बना लेते है, जिसमें ओरिजिनल अकाउंट का फोटो सेव करके और फेक अकाउंट क्रिएट कर लेते है।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने एक नया फीचर लाया है, जिसकी मदद से हम अपने प्रोफाइल को लॉक कर पाएंगे और उसके बाद कोई भी आपके प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड या सेव नहीं कर सकेगा।

Facebook Profile Lock कैसे करें ?

फेसबुक प्रोफाइल लॉक फीचर बहुत ही उपयोगी है, यदि आप किसी व्यक्ति के प्रोफाइल पर लॉक का सिंबल देखते है तो आप उसके Profile Photo, Cover Photo, Stories और उसके New Post / Photo देखने को नहीं मिलेंगे।

तो यदि आप इस फीचर को आप भी चालू करना चाहते है तो निचे बताये गए स्टेप को जरुर फॉलो करें।

#1. सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाना है।

#2. उसके बाद (Three Dots) पर Click करना है।

#3. अब आपको Lock Profile में जाना है।

#4. अब निचे में आपको Lock Your Profile पर Click कर देना है।

lock fb profile process
lock fb profile

#5. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपका Profile Locked हो जायेगा।

अब आपके प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल नहीं होगा और आप अपने प्रोफाइल फोटो देखने और उसको डाउनलोड करने से भी बचा सकते है।

Facebook Profile Unlock कैसे करें ?

यदि आप किसी कारण से अपने प्रोफाइल को अनलॉक करना चाहते है या फिर आप अपना फोटो, पोस्ट आदि पब्लिक करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो जरुर करें।

#1. सबसे पहले अपने प्रोफाइल में जाना है।

#2. अब वहां आपको You Locked Your Profile पर click करना देना है।

#3. उसके बाद आपको Unlock पर टैप करना है।

#4. अब आपको निचे में Unlock Your Profile पर Click कर देना है।

unlock fb profile process
Unlock fb profile

इस प्रकार से आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को अनलॉक भी कर सकते है, लेकिन अपनी प्राइवेसी के लिए इसे लॉक रखना ही बेहतर होगा।

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से Facebook Profile Lock और Unlock Kaise Kare उसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment