Hello, आज हम यहाँ जानने वाले है youtube short video download kaise kare उसकी पूरी प्रक्रिया हिंदी में स्टेप बाय स्टेप निचे बताया गया है।
कुछ समय पहले हमने How to download Instagram reels video? करने के तरीके के बारे में पूरी डिटेल में हमने बताया है, और आज Youtube reel download करने के तरीके बताने वाले है।
Youtube Short Video Download Kaise Kare
जैसा की आप जानते होंगे की TikTok Short Video काफी वायरल हुआ था, हालाँकि कुछ समय के बाद टिक टोक को भारत में बैन कर दिया गया, जिसके चलते Shorts-Reel Video काफी डिमांड में आने लगी।
आये दिन बहुत सारे शोर्ट विडियो मेकिंग एप्प लांच हो रहे थे, अब Youtube Shorts भी इस फील्ड में आ गया है, जहाँ पर Creator छोटी- छोटी विडियो बनाकर उसको अपने Youtube Channel पर Upload कर सकता है।
ऐसे में यदि आपको कोई Youtube reel आपको पसंद आ जाती है और उसको आप डाउनलोड करना चाहते है तो वो होगा नहीं क्युकी Youtube में reel download करने फीचर मौजूद नहीं है।
तो इसी लिए निचे हम आपको ट्रिक बताने जा रहे है youtube reels download kaise kare उसकी पूरी जानकारी शेयर करने वाले है।
Step 1. सबसे पहले Youtube App में Shorts पर क्लिक करें.
Step 2. उसके बाद Share पर क्लिक करके Copy link करें.
Step 3. अब Youtube Short Downloader वेबसाइट को ओपन करके वहां वो Link Paste करें.
Step 4. उसके बाद Get Link पर क्लिक करें.
Step 5. अब Download पर क्लिक करें .
जिसके बाद वो Youtube reels download होने लगेगा, इस तरीके से हम Youtube shorts को आसानी से किसी भी फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है।
इसके अलावा आप Shorts Downloader App की मदद से भी आसानी से Youtube shorts को अपने फ़ोन में Save कर सकते है.
- सबसे पहले YT Shorts Downloader App को Install करें.
- उसके बाद उस Short Video का Link copy करे लें.
- अब इनस्टॉल किये गए अप्प को खोले और वहां लिंक पेस्ट करके Download बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपके फ़ोन में शोर्ट विडियो सेव होने लगेगा.
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आपको ऊपर बताये हुए तरीके की मदद से Youtube reel video download कर सकते है, अगर आपको डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है कमेंट करके जरुर पूछें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: