Mobile Format (Reset) कैसे करें ?

क्या आपको मोबाइल फॉर्मेट करना है और आपको नहीं पता है की यह कैसे करते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें क्योंकि आज हम यहाँ बताने जा रहे है की Mobile Format या Reset कैसे करें ? उसकी पूरी जानकारी।

अक्सर जब हमलोग अपने मोबाइल को अधिक समय तक उपयोग करते है तो उसमें फालतू के एप्प्स सब को इनस्टॉल कर लेते है जिसके कारण फ़ोन हैंग होने लगता है, जिसका एक कारण ये भी है की शायद आपके फ़ोन में वायरस होगा।

तो यदि आप अपने फ़ोन को रिसेट या फॉर्मेट करते है तो आपको मोबाइल में आने वाली सभी समस्या से छुटकारा पा सकते है।

Mobile Format (Reset) कैसे करें ?

जानकारी के लिए बता दूँ की Mobile Reset दो तरीके का होता है एक Hard Reset और दूसरा Factory Reset, हार्ड रिसेट का मतलब है जब आप नया मोबाइल लिए होंगे और उस समय हो जैसा थीम, स्क्रीन वॉलपेपर, डिफ़ॉल्ट एप्प्स आदि देखने को मिलेगा।

साथ ही जितने भी एप्प्स, फोटो, विडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि आपके फ़ोन में था वो सब हार्ड रिसेट के बाद डिलीट हो जायेंगे, इसलिए मेरा सुझाव है की फॉर्मेट करने से पहले मोबाइल को पूरा बैकअप जरुर कर लें।

Android Mobile Format Kaise Kare

किसी भी एंड्राइड फ़ोन को फॉर्मेट या रिसेट करने के दो तरीके है, पहला है जिसे आप मोबाइल ऑन होने की स्थिति में कर सकते है, और दूसरा है की यदि आपको फ़ोन ऑफ है तो आप उस स्थिति में भी अपने फ़ोन को Factory Data Reset कर सकते है।

तो बिना देर किये चलिए जानते है मोबाइल रिसेट करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार में जिसे आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए।

#1. Method – Using Mobile Settings

यदि आपका फ़ोन हैंग कर रहा है और आप चाहते है की उसे पहले जैसा फ़ास्ट करें तो निचे बताये गए स्टेप्स को जरुर फॉलो करें जिससे आप मोबाइल फॉर्मेट कैसे करते हैं सिख सकते है।

1.) सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings में जाएँ।

2.) उसके बाद About Phone में Backup & Reset पर click करना है।

हालाँकि कुछ फ़ोन में आपको Settings के अन्दर ही Backup & Reset मिल जायेगा।

3.) अब आपको Erase all data (factory reset) या Erase Everything पर Click कर देना है।

उसके बाद यदि पासवर्ड मांगता है तो अपना स्क्रीन लॉक वाला पासवर्ड या पैटर्न को डालकर Ok पर क्लिक कर देना है।

अब आपका फ़ोन स्विच ऑफ हो जायेगा, जिसके बाद रिसेट की प्रक्रिया चालू हो जायेगा, जिसमे कुछ समय लग सकता है तो घबराने की कोई बात नहीं है।

रिसेट पूरा होने के बाद आपको फिर से सेट करना है जैसा आपने मोबाइल लेते समय सेटअप किये थे वैसे ही कर लेना है।

#2. Method – Using Recovery Mode

यदि आप अपने फ़ोन का पासवर्ड भूल गए है या मोबाइल के सेटिंग से रिसेट नहीं हो रहा है तो आप Recovery Mode का इस्तेमाल कर सकते है।

1.) अपने मोबाइल को Switch off करें।

2.) अब आपको Volume Up, Home Button और Power On Button को एक साथ दबाना है, जिसके बाद Recovery Mode में आ जायेगा।

यहाँ Volume Up and Down Button का इस्तेमाल करके आप्शन को सेलेक्ट करें।

3.) उसके बाद आपको wipe data/factory reset सेलेक्ट करके Power Button दबा देना है।

4.) अब आपको Yes delete all user data को सेलेक्ट करके Power Button दबा देना है।

5.) उसके बाद आपको Reboot system now पर क्लिक करके आपका फ़ोन रिबूट हो जायेगा।

इस प्रकार से आप ऊपर बताये गए स्टेप्स की मदद से अपने मोबाइल को आसानी से रिसेट कर सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से सिख चुके होंगे की Mobile Reset या Format कैसे करे यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment