WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं?

आज कल सभी लोग स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करते है जिसमें वो WhatsApp का Use तो अवश्य करते होंगे, व्हाट्सएप एक मैसेजिंग ऐप है लेकिन क्या आपको पता है की whatsapp se paise kaise kamaye?

यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि यहाँ हम बताने वाले है, व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमा सकते हैं 7 आसान तरीके जिसकी मदद से हम दोस्तों से चैटिंग करने के साथ – साथ घर बैठे पैसे भी बना पाएंगे।

Whatsapp se paise kaise kamaye
whatsapp se paise kaise kamaye

अक्सर हमलोग WhatsApp को सिर्फ Text Message, Video, Images, PDF इत्यादी भेजने के लिए करते हैं, लेकिन अब आप नीचे बताये गये 7 तरीके की मदद से घर बैठे पैसा भी कमा सकते हैं।

तो बिना देर किए चलिए जानते हैं, व्हाट्सएप से पैसा कैसे कमाए जाते है उन तरीकों के बारें में जिससे हम भी व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Whatsapp se paise kaise kamaye

जैसा कि आपलोग जानते होंगे की व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल हमलोग अधिकतर मैसेज भेजने के लिए करते है, लेकिन क्या आपको पता है की हम Whatsapp का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते है?

यदि नही तो चलिए विस्तार से जानते है, whatsapp se paise kaise kamaye – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जिससे हम घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।

उससे पहले चलिए देखते है की व्हाट्सएप से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या सब होना चलिए।

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए

यदि आप वाकई whatsapp se paise kaise kamaye जानना चाहते है तब आपको निम्नलिखित चीजो का होना अनिवार्य है।

  1. Smartphone
  2. Internet Connection
  3. Gmail Account
  4. Whatsapp Groups (जिसमें बहुत सारे members हो)

Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके:

1. URL Shortening Services का इस्तेमाल करके :

Link Shortner बहुत ही बढ़िया बिकल्प है, whatsapp से पैसे कमाने के लिए सिर्फ आपको किसी भी लिंक को link shortner website की मदद से Short link बना लेना है।

जिसके बाद उसको अपने व्हात्सप्प ग्रुप में शेयर करना है, जैसे ही वो उस लिंक पर क्लिक करेगा पहले कुछ विज्ञापन (Ads) दिखेगा, जिसके बाद Original link पर भेजेगा।

उस शोर्ट लिंक को जितना जायदा क्लिक होगा, आपको उतना जायदा पैसा मिलेगा, यह सबसे आसान तरीका पैसे कमाने का।

Internet पर बहुत सारे Link Shortner Website मौजूद है, जिसमें से कुछ पोपुलर और जायदा पैसा देने वाले वेबसाइट का नाम हमने निचे दिया है।

  • shorte.st
  • adf.ly
  • ouo.io

2. PPD Network से :

PPD का full form – Pay Per Download होता है, यह एक ऐसा Network है, जो आपको किसी भी file download होने के पैसे देता है।

कोई भी फाइल जिसको आप PPD Network Site पर upload करते है, उसके बाद जैसे – जैसे डाउनलोड होने की संख्या बढ़ेगी वैसे – वैसे आपका पैसा बढ़ेगा।

इसके लिए आप पोपुलर वेबसाइट OpenLoad.co का इस्तेमाल कर सकते है, जो की दुनिया में सबसे ज्यादा Payment देने के लिए जाना जाता है।

जहाँ आप किसी भी Movie, Song, Image, Software इत्यादि को अपलोड करके लिंक को अलग – अलग Whatsapp group में share करते है।

तो जैसे जैसे उसकी डाउनलोड की संख्या में वृद्धि होगी वैसे – वैसे आप पैसे कमा सकते है।

List of PPD Network Websites

  • Usercloud
  • UploadOcean
  • File Bucks
  • ShareCash
  • Uploads.to

3. Affiliate Marketing के जरिए :

Affiliate Marketing का मतलब आसान शब्दों में “दलाली” है, अर्थात किसी भी सामान को बेचने के तत्पश्चात मिलने वाला कमीशन है।

आज कल लगभग सभी लोग Online Shopping करना पसंद करते है, ऐसे लोग में आपका दोस्त, रिश्तेदार या आपके परिवार वाले भी हो सकते है।

तो आप इन लोगो को Affiliate link शेयर करते है और वो उस लिंक से उस सामान को खरीदते है तो ऐसे में आपको Commission के तौर पर पैसे मिलेंगे।

उसके लिए आपको online shopping website की affiliate program को join करना होगा, जिसमें से पोपुलर साईट निम्न है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग ऑनलाइन शौपिंग के लिए करते है।

  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho
  • Paytm mall
  • Snapdeal

4. Refer and Earn Program की मदद से :

क्या आप अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते है तो यह विकल्प आपके लिए बेस्ट है, क्योकि इसकी मदद से आप Recharge Apps को रेफ़र करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसमें सिर्फ आपको उस अप्प को इनस्टॉल कर लेना है, जिसके बाद आपको अपना Referral Code या Link उसके साथ Share कर देना है।

जैसे ही वो उस लिंक से App को Download करेगा, आपको पैसे मिलने लगेंगे, इसके लिए यदि आप Google Pay, Amazon, Freecharge, Mobikwik और Paytm जैसे Apps को रेफ़र करते है तो आपको अच्छा खासा पैसे मिल सकता है।

साथ ही आप Free Recharge Earning Apps का भी इस्तेमाल करके Paytm Cash कमा सकते है।

5. Paid Promotion करके :

अगर आपके पास अधिक मेम्बेर्स वाले Whatsapp Groups है, तो आप उसका इस्तेमाल Paid Promotion के लिए कर सकते है, जिसके लिए आप Client से अपने हिसाब से पैसो ले सकते है।

इसमें आपको कोई तरह के Apps, Website, या Youtube Channel के लिए Promote करके, इसके अलावा किसी भी प्रकार के New Product को प्रचार करके पैसा कमा सकते है।

6. Course Sell करके :

अगर आपको कोई ऑनलाइन डिजिटल कोर्स विडियो है जो काफी उपयोगी है तो आप उस विडियो कोर्स को अपने व्हात्सप्प के जरिए बेच करके पैसे कमा सकते है

इसमें करना यह है की आप किसी कोर्स विडियो को बनाकर उसके डेमो को शेयर करना है, जिसके बाद यदि कोई वह कोर्स को परचेस करना चाहता है तो आप उस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए निर्धारित शुल्क ले सकते है।

7. E-Book Sell करके :

आज कल मार्किट में इबुक काफी चर्चित में है जिसमें आपको एक पीडीऍफ़ फाइल में बुक मिलेगी जिसमें आपको उपयोगी व महत्वपूर्ण जानकारी जानने को मिलेगा

इस प्रकार से आप खुद का ई बुक बनाकर Whatsapp Messenger की मदद से Sell करके घर बैठे 6000 से लेकर ₹7000 तक कमा सकते हैं।

8. Whatsapp Payment Cashback से:

हाल ही में Whatsapp में UPI Payment चालू किया है,जिससे आप बाकि UPI Payment Apps की तरह ही Whatsapp से पेमेंट का लेन – देन कर सकते है।

साथ ही First 3 Transaction पर आपको 35 ₹ प्रति 3 Transaction पर मिलेंगे, जो लगभग 105 मिल जायेंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Whatsapp se paise kaise kamaye के बारें में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको ऊपर बताया गया व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके भी समझ में आ गया होगा।

यदि आपको यह जानकारी WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें, ताकि उन सभी को भी पता चल सके की व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment