100 ₹ में Bitcoin कैसे ख़रीदे ?

यदि आप भी Bitcoin खरीद व बेच कर पैसे कमाना चाहते है तो आप सही जगह आये है, क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करे, Bitcoin kaise kharide उसकी पूरी जानकारी।

अभी बिटकॉइन काफी पोपुलर होते जा रहा है, एक समय था जब इसे खरीदता भी नहीं चाहता था लेकिन आज के समय में इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है।

हर कोई बिटकॉइन खरीदना चाह रहा है, लेकिन कुछ लोगों को तो पता भी नहीं है की आखिर Bitcoin क्या है इसे कहा से ख़रीदे ?

Bitcoin kaise kharide
bitcoin kaise kharide

तो आज मैं आपको यहाँ पूरी जानकारी हिंदी में बताने जा रहे है की बिटकॉइन क्या होता है और बिटकॉइन में कैसे इन्वेस्ट करें।

Bitcoin क्या होता है ?

साधारण भाषा में बिटकॉइन पूरी दुनिया में फैला हुआ एक वर्चुअल और क्रिप्टो करेंसी है, यानि ऐसा पैसा जिसको हम न तो देख सकते है और न ही छु सकते है।

यह एक प्रकार का डिजिटल करेंसी है, जिसे हम किसी Bitcoin wallet में रख सकते है, जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल भी कर सकते है।

एक समय था जब बिटकॉइन की वैल्यू नहीं थी तब 1 Bitcoin की किम्मत डॉलर में 0.003$ लगभग थी और अभी इसकी किमत 48,000$ है यानि भारतीय मुद्रा में 35 लाख रुपया है।

हालाँकि इसके दाम प्रतिदिन क्या प्रति सेकंड घटते – बढ़ते रहते है।

बिटकॉइन एक Decentralized currency है, यानि इस करेंसी पर न तो किसी संस्था का अधिकार है न ही किसी सरकार का, ये एक प्रकार का open source currency है जिसका अविष्कार सन 2009 में संतोषी नकामोटो द्वारा किया गया था।

चलिए अब जानते है की बिट कॉइन कैसे और कहाँ से ख़रीदे? उससे पहले चलिए जानते है की इसे खरीदने के लिए किस चीज की जरुरत पड़ेगी।

Bitcoin खरीदने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या चाहिए

यदि आप इंडिया में बिटकॉइन खरीदने जा रहे है तो उसके लिए आपको निचे दिए गए जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए तभी आप किसी एप्प के द्वारा बिटकॉइन खरीद व बेच पाएंगे।

  1. Aadhaar Card (आधार कार्ड)
  2. Pan Card (पैन कार्ड)
  3. Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  4. Bank Account Details (बैंक अकाउंट डिटेल्स)

Bitcoin Buy और Sell करना कोई मुश्किल काम नहीं है, सिर्फ एक क्लिक में आप Buy और Sell कर पाएंगे।

Bitcoin खरीदने वाला Application कौन सा है ?

इंडिया में बिट कॉइन ख़रीदने के लिए बहुत सारे वेबसाइट और ऐप्प इन्टरनेट पर उपलब्द है, जहाँ से आप किसी भी प्रकार के Digital Currency को खरीद व बेच सकते है।

जिसमें से कुछ Best cryptocurrency app बिट कॉइन खरीदने वाले एप्प का नाम निचे दिए है, जिसकी मदद से आसानी से आप अनके प्रकार के डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी को खरीद पाएंगे।

India में Bitcoin कैसे ख़रीदें ?

निचे हम आपको बताएँगे की Wazirx App से India में 100 ₹ में Bitcoin kaise kharide उसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताने वाले है।

Step 1. सबसे पहले आपको निचे दिए लिंक से Wazirx App को Download करके Install कर लेना है।

अगर आप निचे दिए लिंक से एप्प को डाउनलोड करते है तो आपको 50 ₹ रुपया तक Free BTC (Bitcoin) आपको मिलेगा।

Step 2. अब आपको उस App को खोलना है, Mobile Number डालकर Proceed Securely पर Click करना है।

दिए गए नंबर पर OTP आएगा, जिसको डालकर Verify कर देना है।

Step 3. उसके बाद 4 Digit PIN सेट करना है।

जो आपसे हर बार माँगा जायेगा जब – जब आप इस एप्प को खोलेंगे।

Step 4. अब आपके Wallet में 50₹ का BTC आ गया होगा, जो की Locked होगा।

Unlock करने के लिए आपको KYC (Know your Customer) करने की जरुरत होगी।

Step 5. KYC के लिए Profile में जाना है और वहां User Verification में जाना है।

जिसमें आपसे Basic verification के लिए Full Name, Date of Birth और Email डालना है।

Step 6. अब PAN Card Verification में जाना है, जिसमे आपको PAN Card का Front और Back Side का Photo Click करके Submit कर देना है।

आपका Pan verification 2 से 5 मिनिट में हो जायेगा।

Step 7. Identity Card Verification में आपको Aadhaar Card का Front और Back Side का Photo Click करके Submit कर देना है।

यदि आप सही – सही डिटेल्स भरें होंगे तो लगभग 10 मिनिट के अन्दर आपका KYC हो जायेगा।

उसके लिए आपको सबसे पहले जितने का बिट कॉइन खरीदना चाहते है उतना पैसा अपने वॉलेट में ऐड करना है, जिसके लिए आपको Deposit INR पर क्लिक करना है।

उसके बाद रुपया टाइप करके Deposit पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको UPI Payment App सेलेक्ट करना है।

अब आपको UPI ID डालकर Pay पर क्लिक करना है, अब आपको उस पेमेंट एप्प को खोलकर Payment Request आया होगा

जिसको Accept करके Pay कर देना है, उसके बाद वो मनी आपके Wazirx Wallet में ऐड हो जायेगा।

Bitcoin Buy करने के लिए ऊपर में BUY BITCOIN पर क्लिक करना है, जहाँ आपको Amount डालना है, उसके बाद निचे PREVIEW BUY पर टैप करके SLIDE TO CONFIRM कर देना है.

bitcoin kaise kharide - online process
bitcoin kaise kharide – online process

जहाँ आपको देखने के मिलेगा की आपके द्वारा दिए गए Amount में कितना Bitcoin मिलेगा, अब आप निचे BUY पर टैप कर देना है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप ऊपर बताये गए प्रक्रिया की मदद से बिटकॉइन में इन्वेस्ट कैसे करे, Bitcoin kaise kharide उसकी जानकारी मिल गई होगी,

यदि आपको यह बिटकॉइन में कैसे इन्वेस्ट करें जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें जो India में Bitcoin खरीदने की सोच रहे है।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment